एम्स भोपाल के सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग ने मनाया 12वां स्थापना दिवस

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग का 12वां स्थापना दिवस आज उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि "एम्स भोपाल के सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग ने सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने में की गई प्रगति उल्लेखनीय है। समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करने और पूरे क्षेत्र में परिवारों के स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जैसे-जैसे नवाचार और प्रयासों का विस्तार करते रहेंगे, हम सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य बनाने में सफल होंगे।

 

इससे पूर्व एलएचएमसी एवं कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल, नई दिल्ली के शिशु रोग विभाग के निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रवीण कुमार ने "अत्यधिक कुपोषित बच्चों के पोषण संबंधी देखभाल" पर व्याख्यान दिया। उन्होने बाल पोषण और बच्चों में अत्यधिक कुपोषण के प्रबंधन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्‍तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के दौरान डॉ. अभिजीत पखारे न्र पिछले वर्ष की उपलब्धियों के बारे बताया। इसी अवसर पर सीएसएएम 2023-2024 रिपोर्ट का अनावरण, एएमबी डैशबोर्ड का उद्घाटन और  विशिष्‍ट उप‍लब्धियों के लिए अधिकारियों  को सम्‍मानित भी किया गया।