आलेख....................... डॉक्टर आयशा खान का कातिल सिर्फ स्कूल बस ड्राइवर नहीं, सिस्टम भी है...................................... रंजन श्रीवास्तव

आपकी बात.........
डॉक्टर आयशा खान का कातिल
सिर्फ स्कूल बस ड्राइवर नहीं, सिस्टम भी है
- रंजन श्रीवास्तव
भोपाल की 23 वर्षीया डॉक्टर आयशा खान ने एक गंभीर गलती की। लोगों की जान बचाने का पेशा चुनने वाली डॉक्टर आयशा खान राजधानी के बाणगंगा चौराहे पर ट्रैफिक लाइट पर लाल सिग्नल देखकर वहां रूक गई। उनको विश्वास रहा होगा कि ट्रैफिक लाइट की तरह सरकारी सिस्टम भी अपना काम अच्छी तरह से कर रहा होगा और उन्हें कम से कम किसी चौराहे पर ट्रैफिक लाइट के कारण रुकने के दौरान किसी हादसे का सामना नहीं करना पड़ेगा।
देश में लाखों लोग रोजाना विभिन्न शहरों में चौराहों पर रुकते हैं, हरा सिग्नल की प्रतीक्षा करते हैं और हरा सिग्नल होते ही अपने - अपने गंतव्यों की तरफ आगे बढ़ जाते हैं।
कौन सोचता है कि इन चौराहों पर रुकने के दौरान महीनों से बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के चल रही कोई सिटी बस या कोई स्कूल बस उन्हें मौत के आगोश में सुला देगी?
आयशा सिर्फ एक महीने बाद ही होने वाली अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त थी। उनके सामने नए जीवन की उमंगें थीं। परिवार में हर्ष और उल्लास का वातावरण था। बीएएमएस डिग्री होल्डर डॉक्टर आयशा खान जिला अस्पताल में अपना इंटर्नशिप भी पूरा कर रही थी। परिवार निमंत्रण पत्र बांट रहा था। इंटर्नशिप के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद आयशा को अपने परिवार के साथ शादी की तैयारियों के लिए खरीदारी भी करनी थी। शादी में सिर्फ एक महीने का समय और अति व्यस्तता के बावजूद डॉक्टर आयशा ने ट्रैफिक लाइट का उल्लंघन नहीं किया। बहुतों की तरह दाएं – बाएं, इधर - उधर से अपनी स्कूटी को आगे ले जाने की कोशिश नहीं की क्योंकि उन्हें राजधानी में सरकारी सिस्टम पर विश्वास रहा होगा, यह मानते हुए कि परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस "वसूली" अभियान के बजाए अपना काम ईमानदारी से कर रही होगी।
अगर डॉक्टर आयशा ने सिस्टम पर विश्वास रखते हुए ट्रैफिक लाइट का उल्लंघन नहीं किया तो वह गलत साबित हुईं और उनको इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
इस बात के बावजूद कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर सभी बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच का काम पिछले वर्ष शुरू हुआ था और राजधानी में भी इसको लेकर एक मुहिम चलाई गई थी। बाणगंगा चौराहे पर दुर्घटना के बाद हुए जांच में यह बात सामने आई कि दुर्घटना करने वाली बस का फिटनेस सर्टिफिकेट ही नहीं था और ना ही बीमा । बस के पंजीकरण की वैधता अवधि भी समाप्त हो चुकी थी यानी कि सम्बंधित स्कूल द्वारा यह किलर बस पिछले पांच महीने से बिना किसी फिटनेस सर्टिफिकेट, पंजीकरण और बीमा के किसी दूरदराज क़स्बा या शहर में नहीं बल्कि राजधानी में सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे चलाई जा रही थी। पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस आँख बंद किये हुए अपने अपने टारगेट को पूरा करने में व्यस्त रही जब तक कि डॉक्टर आयशा की मौत नहीं हो गयी और अन्य लगभग आधा दर्जन लोग घायल नहीं हो गए।
वर्ष 2016 में भोपाल में ही दो दुर्घटनाएं हुई थी। इनमें एक स्कूल बस और दूसरी स्कूल वैन थी। स्कूल वैन में सवार लगभग 20 छात्र और छात्राएं दुर्घटना में घायल हुए थे। इसके बाद भोपाल में एक मुहिम चलाई गई। इस दौरान बहुत सी बसों में फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं पाए गए थे। ड्राइवर्स के लाइसेंसों की भी जांच की गई थी । लेकिन जैसा कि हमेशा होता है, किसी भी बड़ी दुर्घटना के बाद सरकार और प्रशासन जाग जाता है और कुछ समय के बाद फिर से कुम्भकर्णी नींद में सो जाता है अगली बड़ी दुर्घटना होने तक।
ऐसा नहीं कि बसों के फिटनेस, ड्राइवर्स के लाइसेंस और अन्य वैध डाक्यूमेंट्स की जांच का निर्देश सम्बंधित विभागों को समय - समय पर सिर्फ तत्कालीन मुख्यमंत्री या वर्तमान मुख्यमंत्री से ही मिला हो। बच्चों की सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वर्ष पूर्व एक विस्तृत दिशा निर्देश दिए थे।
इंदौर में छह वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में 5 स्कूली छात्रों की मृत्यु के पश्चात् तत्कालीन शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा था कि सरकार ने भोपाल में एक दुर्घटना के बाद स्कूल बसों के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन तैयार की थी और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दुर्घटना के बारे में लोगों की जिम्मेदारी तय की जाए।
हाई कोर्ट ने भी स्कूल बसों के बारे में सरकार को कुछ वर्षों पूर्व निर्देश दिए थे। पर जो सिस्टम अपने मुख्यमंत्री की नहीं सुन रहा है, वह सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट की बात को क्यों सुनेगा? भोपाल में बाणगंगा चौराहे पर हुई दुर्घटना इस बात का ज्वलंत उदाहरण है।
सरकार के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है। दो गिरफ्तार भी हो चुके हैं जिन्होंने दुर्घटना के बाद स्कूल बस को पिछली तारीख में बिका हुआ दिखाने की कोशिश की। पर इस कवायद से क्या आयशा खान को अपना जीवन वापस मिल जायेगा और क्या उस क्षति की भरपाई हो पायेगी जो एक परिवार को हुई है ? हेल्थ सिस्टम को भी भारी नुकसान हुआ है जिसमें होनहार डाक्टर आयशा खान काम कर रही थी ।
********************
श्री रंजन श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार हैं। अंग्रेजी दैनिक हिंदुस्तान टाईम्स और फ्री प्रेस, भोपाल के साथ अन्य प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में ब्यूरो प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद इन दिनों भोपाल में निवास और सामयिक व राजनीति पर नियमित स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। सम्पर्क.. 94253-51688, ईमेल - ranjansrivastava1@gmail.com