भोपाल में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल में साइबर सुरक्षा पर
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल 22 अक्टूबर। राष्टीय साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत दूरसंचार विभाग, मध्य प्रदेश लाइसेंस सेवा क्षेत्र (एलएसए), भोपाल द्वारा साइबर के खतरों से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूरसंचार विभाग मध्य प्रदेश सर्विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय,एम.पी.एल.एस.ए, नियंत्रक संचार लेखा (सीसीए) और वायरलेस निगरानी संगठन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ. राजेश दंडोतिया, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर,क्राइम ब्रांच इंदौर मध्य प्रदेश थे। उन्होने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा एवं साइबर का इस्तेमाल कर होने वाले अपराधों से बचाव हेतु अहम बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होने केस स्टडीज के माध्यम से साइबर से सम्बंधित अपराधो को समझाया और सुरक्षा के उपाय बतायें।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री पुनीत कुमार श्रीवास्तव, उप महानिदेशक (सुरक्षा एवं डिजिटल इंटेलिजेंस), मध्य प्रदेश एलएसए ने की । उन्होंने बताया कि साइबर ठगी और धोखाधड़ी की घटनाएं कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने साइबर अपराधो से बचने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा लागू की गई कुछ प्रणालियों जैसे संचार साथी पोर्टल, चक्षु, गुम हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए CEIR पोर्टल के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश लाइसेंस सेवा क्षेत्र (एलएसए) के उप महानिदेशक (प्रौद्योगिकी), श्री विश्वनाथ केंद्रुकर ने साइबर सुरक्षा के महत्त्व पर चर्चा की तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो से इसे अपनी कार्यशैली का मुख्य हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होने बताया कि जानकारी के अभाव में कर्मचारियों पर साइबर खतरों की संभावना रहती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे फोन व ऑनलाइन घोटालों से सावधानी, सोशल मीडिया शिष्टाचार के बारे में प्रशिक्षित किया गया ।