राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव................... 5 और 6 मार्च को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में फाइनल
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का फायनल नई दिल्ली स्थित संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में 5 और 6 मार्च, 2024 को आयोजित किया गया है। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन 'युवाओं की आवाज- राष्ट्र के परिवर्तन के लिए सहभागी और सशक्त बने' (यानी 'यंग वॉयस: एंगेज एंड एम्पावर फॉर नेशन ट्रांसफॉर्मेशन') विषय पर आधारित किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 का आयोजन देश भर में 9 फरवरी, 2024 से 6 मार्च, 2024 तक देश के 785 जिलों को कवर करते हुए तीन स्तरों पर किया जा रहा है। राज्य-स्तरीय सत्तासी (87) विजेता 5 और 6 मार्च 2024 को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद-2024 के फाइनल में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में एकत्रित होंगे। सत्तासी राज्य विजेता (प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता) राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेंगे, जिनमें से 29 (प्रत्येक एसवाईपी के प्रथम स्थान धारक) दिए गए विषयों पर अपनी बात रखेंगे। शेष 58 राष्ट्रीय युवा संसद में श्रोता के रूप में भाग लेंगे।
पृष्ठभूमि:
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से युवा संसद अर्थात जिला युवा संसद, राज्य युवा संसद और राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन कर रहा है। इन युवा संसदों का उद्देश्य लोकतंत्र की जड़ों को मजबूती प्रदान करना; अनुशासन, दूसरों के दृष्टिकोण के प्रति सहनशीलता की स्वस्थ आदतें विकसित करना और युवाओं को संसद की प्रथाओं और प्रक्रियाओं के बारे में जानने में सक्षम बनाना है। युवा संसद सक्रिय नागरिकता के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने तथा युवा सम्बद्धता और भागीदारी को बढ़ावा देने में भी मदद करती है। यह युवाओं में नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा देती है और उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने और इस प्रक्रिया में राष्ट्र निर्माण में योगदान करने में सक्षम बनाती है।