“एक पेड़ मां के नाम"

भारत में पर्यावरण दिवस से पौधारोपण के बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है – ‘एक पेड़ माँ के नाम’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में बताया कि “मैंने भी एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाया है।“ प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों और दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि वे अपनी माँ के साथ मिलकर, या उनके नाम पर, एक पेड़ जरूर लगाएं।  माँ की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग अपनी माँ के साथ या फिर उनकी फोटो के साथ पेड़ लगाने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। हर कोई अपनी माँ के लिए पेड़ लगा रहा है - चाहे वो अमीर हो या गरीब, चाहे वो कामकाजी महिला हो या गृहिणी। इस अभियान ने सबको अपनी माँ के प्रति अपना स्नेह जताने का समान अवसर दिया है। वे अपनी तस्वीरों को #Plant4Mother और #एक_पेड़_मां_के_नाम इसके साथ साझा करके दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि धरती भी माँ के समान हमारा ख्याल रखती है। धरती माँ ही हम सबके जीवन का आधार है, इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम धरती माँ का भी ख्याल रखें। माँ के नाम पेड़ लगाने के अभियान से अपनी माँ का सम्मान तो होगा ही, धरती माँ की भी रक्षा होगी। पिछले एक दशक में भारत में सबके प्रयास से वन क्षेत्र का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है।

मध्यप्रदेश में भी 1 साईं 15 जुलाई तक करीब साढ़े 5 करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू हो रहा है । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी प्रदेशवासियों से इस अभियान से जुड़कर पोधे लगाने की अपील करते हुये कहा है कि  पौधारोपण कर हम न केवल  पर्यावरण को बचाएंगे बल्कि वानिकीकरण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस पूरे आयोजन के प्रति सरकार गंभीर है, यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होँने आश्वस्त किया कि शासन प्रशासन द्वारा बताए गए निर्धारित स्थान पर पौधे लगाएं, सरकार उनकी देखभाल करेगी।