रांकपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पत्रकारों ने किया कुलदीप सिंह पंवार का सम्मान

 इंदौर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकपा) अजीत गुट के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर इंदौर के पत्रकारों ने आज कुलदीप सिंह पवार का सम्मान किया। इंदौर प्रेस क्लब के  अध्यक्ष अरविंद तिवारी के आतिथ्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार  लोकेंद्र सिंह थनवार, धर्मेंद्र शुक्ला, गिरीश कानूनगो, हेमंत व्यास, संजय त्रिपाठी, प्रवीण जोशी, कमलेश श्रीवास्तव, बी. के. शर्मा, किशोर लोवंशी, हेमंत जैन, विनोद शर्मा,निरंजन सिंह परमाररूपेंद्र चौहान, डॉ. अर्पण जैन, अशोक  शर्मा, कल्याणसिंह चाँदना, अर्जुनसिंह राजपूत, सुधीर वर्मा ने पवार का सम्मान किया । इस मौके पर पवार ने कहा कि यह मेरा नहीं, रांकपा का सम्मान है. उन्होने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अपना दायरा बढायेगी। पत्रकारों ने पवार को बधाई और शुभकामनायें दी. इसी अवसर पर पत्रकार प्रवीण जोशी का जनदिन मनाया गया. मौजूद पत्रकारों ने श्री जोशी के उज्जवल और स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें दी  कार्यक्रम में अनेक पत्रकार मौजूद थे.