मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

एम्स भोपाल में चिकित्सा देखरेख में

भोपाल 29 अगस्त. मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को  27 अगस्त 2024 को बुखार की शिकायत के बाद भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था । वर्तमान में वे संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हैं। उनकी स्थिति स्थिर है, और उनका स्वास्थ्य सतर्कता से निगरानी में है।

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने बताया है कि  चिकित्सा टीम राज्यपाल के स्वास्थ्य की देखभाल में सभी आवश्यक सावधानियां बरत रही है और सर्वोत्तम उपचार पद्धतियों का पालन कर रही है। उन्होंने कहा राज्यपाल की सर्वोत्तम संभव देखभाल की जा रही है। उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं।"