सावधान.... अमूल के नाम से बाजार में नकली घी !

 

भोपाल। भारत में दूध, दुग्ध उत्पादों और आईसक्रीम के लिये गुणवत्ता का पर्याय बन चुका आणंद सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (अमूल) ने आज उपभोक्ताओं के लिये परामर्श जारी कर आग्रह किया है कि वे बाजार में अमूल का घी खरीदते समय पैकेजिंग की जांच जरूर कर लें। अमूल प्रशासन ने कहा है कि बाजार में अमूल के घी के नाम से नकली घी बेचा जा रहा है। अमूल ने नकली घी बेचने वालों के खिलाफ चेतावनी भी जारी कर कहा है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

 

अमूल प्रशासन ने बताया है कि कुछ लोग एक लीटर वाले रीफिल पैक में नकली अमूल घी बेच रहे हैं। जबकि अमूल द्वारा तीन साल से एक लीटर वाले रीफिल पैक में घी की पैकेजिंग नहीं की जा रही है। अमूल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे घी खरीदने से पहले पैकेजिंग की जांच जरूर कर लें।

अमूल ने आज जारी एक बयान में बताया है कि 'अमूल ने नकली उत्पादों से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक की शुरुआत की है।' यह नई पैकेजिंग अमूल के ISO-प्रमाणित डेयरियों में एसेप्टिक फिलिंग तकनीक से बनाई जाती है। यह तकनीक बेहतरीन गुणवत्ता मानक सुनिश्चित करती है। उपभोक्ता पैकेजिंग पर क्यूआर कोड से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। क्यू आर कोड से उत्पाद के निर्माण इकाई और अन्य सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यदि किसी उपभोक्ता को किसी भी तरह का संदेह होता है तो वे अमूल के टोल फ्री नम्बर 1800 258 3333 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं ।