धन्वंतरि जयंती और 9वां आयुर्वेद दिवस..... स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के लिये धनतेरस की अनेक सौगातें

धन्वंतरि जयंती और 9वां आयुर्वेद दिवस.....
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के लिये
धनतेरस की अनेक सौगातें
नई दिल्ली। बुधवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ ही पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली त्यौहार की शुरूआत हो रही है। धनतेरस के दिन ही धन्वंतरि जयंती और 9वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भी मनाया जाएगा। इस साल दीपावली का पावन पर्व मध्यप्रदेश के लिये स्वास्थ्य सेवाओं के लिये शुभ अवसर बनकर आ रहा है। धन्वंतरि जयंती और 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली में करीब 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों और इंदौर में एक कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेगे। श्री मोदी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण का शुभारम्भ भी करेंगे। प्रधानमंत्री देशभर के लिए, “देश का प्रकृति परीक्षण अभियान” भी शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। श्री मोदी जलवायु परिवर्तन के अनुकूल स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए अनुकूलन रणनीति तैयार करने के लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राज्य-विशिष्ट कार्य योजना भी शुरू करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम- जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार शुरू करेंगे। इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय को महत्व दिये बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री यू-विन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। यह टीकाकरण प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाकर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को लाभान्वित करेगा। यह गर्भवती महिलाओं और जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को 12 वैक्सीन-निवारणीय बीमारियों के खिलाफ जीवन रक्षक टीकों का समय पर दिया जाना सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री संबद्ध और स्वास्थ्य पेशेवरों और संस्थानों के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च करेंगे। यह मौजूदा स्वास्थ्य पेशेवरों और संस्थानों के केंद्रीकृत डेटाबेस के रूप में कार्य करेगा। प्रधानमंत्री देश में स्वास्थ्य सेवा इको-सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए अनुसंधान एवं विकास तथा परीक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई पहलों की भी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री ओडिशा में भुवनेश्वर के गोथापटना में एक केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे।