एम्स भोपाल के बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए कुछ सुझाव दिये गये हैं ।

   क्या करें।                                                                                  क्या ना करें।                                                                                                                                                                                                                                                                       

  • पटाखे हमेशा खुले स्थान पर ही चलाएं और ज्वलनशील पदार्थो से दूर रखें।
  • पटाखे चलाते समय दूरी बनाकर रखें।
  • पटाखे फोड़ते समय एक बाल्टी में पानी भर कर रखें।
  • पटाखे जलाते समय टाइट फिटिंग के कपड़े पहने, बालों को बांधकर रखें और जूते/ चप्पल अवश्य पहनें।
  • बच्चों का विशेष ध्यान रखें, पटाखे चलाते समय उन पर नजर रखें।
  • पटाखें हमेशा अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें।
  • ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे चलाते समय कान में रुई लगा लें।
  • सांस की समस्या वाले व्यक्ति घर के अंदर ही रहें।
  • जलने की अवस्था में तुरंत उस पर पानी डालें और डॉक्टर की सलाह लें।
  • पटाखे हाथ पर रख कर न फोड़ें।
  • पटाखों को मोमबत्ती या दिया के पास ना रखे।
  • बिजली के खंभों और तारों के पास पटाखे ना फेंके।
  • सिंथेटिक या सिल्क के कपड़े ना पहनें।
  • माचिस की तीली या लाईटर से पटाखे ना जलाएं।
  • लंबी अंगरबत्ती या फूलझड़ी  का प्रयोग करें।
  • किसी भी वाहन के पास पटाखे ना फोंड़े।
  • अगर पटाखा नहीं फूट रहा है तो उसके साथ छेड़खानी ना करें।
  • छोटे बच्चों और पालतू पशुओं को पटाखों के पास न ले जाएं।
  • निर्धारित समय के बाद पटाखे ना चलाएं।

**********************************************  

नेत्र रोग विभाग द्वारा सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए कुछ सुझाव

 

       
   

 

दीपावली में आँख में चोट लगने की स्थिति में

 

  • अपनी आँख में चोट लगने की स्थिति में हाथों से न रगड़े। ऐसा करने से चोट और भी बढ़ सकती है।
  • चोट लगने की स्थिति में आँखों पर कपड़ा न बांधे। जिससे आँखों पर अनुचित दबाव पड़ सकता है। आँखों को आई कव या आई शील्ड से कवर करें।
  • आँख में रासायनिक पदार्थों के जाने की स्थिति में आँखों को साफ पानी से धोए।
  • आँखों पर किसी भी प्रकार की चोट को नजरअंदाज न करें। चोट गहरी भी हो सकती है, जिससे आपकी दृष्टि को हानि हो सकती है।
  • यदि कोई छोटा या बड़ा कण आँखों में चला गया है तो घर पर निकालने की कोशिश न करे।
  • आँखों को बंद करे। तुरंत डॉक्टर के पास जाये।
  • आँख में रासायनिक पदार्थो के जाने की स्थिति में आँखों को साफ पानी से धोए। रासायनिक पदार्थो में कार्बन मैगनीज सल्फर और हानिकारक अन्य धटक हो सकते हैं। जिससे आपकी दृष्टि को हानि हो सकती है।

 

दिवाली के लिए आँखों की सुरक्षा के उपाय

 

    • हमेशा एक वयस्क की निगरानी में आतिशबाजी गतिविधियों करें, विशेष रूप से फुलझड़ियों के साथ।
    • खुली जगह में पटाखे फोड़ें और अपनी आँखों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
    • अपनी आँखों को न रगड़े; पटाखों के धुएं या कणों के कारण आपकी आँखों में नुकसान हो सकता है।
    • पटाखे फोड़ते समय सुरक्षात्मक चश्मा पहनें।
    • छोटे बच्चों को कभी भी आतिशबाजी खेलने या जलाने की अनुमति न दें।
    • पटाखों को जलाने के तुरंत बाद सुरक्षित दूरी पर वापस चले जाएं।
    • पटाखों को कपड़ों, बालों और खासकर चेहरे (आँखों) से दूर रखने की कोशिश करें।
    • आकस्मिक आपात स्थिति के मामले में पास में पानी से भरी बाल्टी जैसे तत्काल उपाय करें।
    • पटाखे जलाने के बाद हाथों को अच्छी तरह धो लें।
    • कभी भी उन आतिशबाजी को फिर से जलाने या लेने की कोशिश न करें जो पूरी तरह से प्रज्वलित नहीं हुई हैं।