राज सम्राट कालोनी में बाऊंड्री वाल और पैदल पथ का भूमिपूजन...... मंत्री श्रीमती गौर ने एक महीने में बनाने के दिए निर्देश

राज सम्राट कालोनी में बाऊंड्री वाल और पैदल पथ का भूमिपूजन
मंत्री श्रीमती गौर ने एक महीने में बनाने के दिए निर्देश
भोपाल, 30 नवम्बर। भोपाल के व्यस्ततम मार्ग अयोध्या बायपास स्थित राज सम्राट कालोनी में रहवासियों की सुविधा के लिये मदिर परिसर के आसपास बाऊंड्री वाल और पैदल चलने के लिये पथ ने निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने किया। बाऊंड्री वाल और पैदल चलने के लिये पथ के निर्माण पर 16,58,044 रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती छाया ठाकुर, राज सम्राट गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष श्री उमेश राजपूत राजपूत सहित बड़ी संख्या में कालानी के रहवासी मौजूद थे।
श्रीमती गौर ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि बाऊंड्री वाल और पैदल चलने के लिये पथ का निर्माण एक महीने के भीतर अनिवार्य रूप से कर दें। उन्होंने हिदायत भी दी कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ करें। उन्होंनें रहवासियों से आग्रह किया कि वे मंदिर परिसर के आसपास की स्वच्छता की ध्यान रखें और उद्यान भी विकसित करें। इस दौरान कालोनी के कुछ सदस्यों ने बताया कि कचरा वाहन नियमित रूप से नहीं आ रहा है जिसके कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं। श्रीमती गौर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कचरा वाहन से नियमित कचरा ले जाने की व्यवस्था करें।
भूमि पूजन के पश्चात कालोनी के एक सदस्य ने श्रीमती गौर को याद दिलाया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कालानी की महिलाओं और बालिकाओं को आश्वासन दिया था कि कालोनी में सुंदर उद्यान विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाऊंड्री वाल और पथ का निर्माण तो मैं करवा रही हूं, उद्यान राज सम्राट गृह निर्माण सहकारी संस्था और स्थानीय रहवासी कल्याण संघ (आर.डब्ल्यू.ए.) को करना चाहिए।
चुनाव प्रचार के दौरान श्रीमती गौर से राज सम्राट कालोनी की महिलाएं और बालिकाएं (फाईल चित्र)
आपको बता दें कि राज सम्राट कालोनी के रहवासियों की कालोनी में उद्यान और पैदल चलने के लिये पथ निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इस मांग के पहले चरण में बाऊंड्री वाल और पथ का निर्माण कराया जा रहा है । रहवासियों को उम्मीद है कि अन्य सुविधाएं भी शीघ्र मुहैया हो जाएंगी।
2.29 करोड़ रूपये के निर्माण कार्य का भूमि पूजन
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने आज राज सम्राट कालोनी और आसपास की अन्य कालोनियों में करीब 2,29.56,706 रूपये के कुल 12 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। राजसम्राट कालोनी के अलावा सोनागिरी, कल्पना नगर, नोबल स्कूल, सुभाष पार्क, दीनदयाल पार्क, भेल नगर, अयोध्या एक्सटेंशन, आजाद नगर और सेंटपाल स्कूल के पास सी.सी. रोड, नालियां, डामरीकरण आदि कार्य काराए जाएंगे।