गंभीर ओडोन्टोजेनिक ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

एम्स भोपाल के चिकित्सकों की उपलब्धि

 

     भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में हाल ही में एक 16 वर्षीय लड़की के ऊपरी जड़बे में विकसित हो चुके गंभीर ओडोन्टोजेनिक ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है। इस ट्यूमर में पिछले 6 महीनों में लगातार वृद्धि हो रही थी जिससे लड़की को सांस लेने, देखने और चबाने में बहौत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। ट्यूमर दांत से शुरू होकर तालु, साइनस, आंख, और नाक तक फैल गया था। लड़की खरगोन जिले के पास की एक जगह से थी, और इसके इलाज के लिए कई स्थानों पर परामर्श लिया गया था। जब स्थिति गंभीर हो गई, तो उसे एम्स भोपाल रेफर किया गया।

     एम्स भोपाल के दंत चिकित्सा विभाग ने मरीज का 3डी सीटी स्कैन किया और जांच के आधार पर तुरंत सर्जरी की सलाह दी। ऑपरेशन की प्रक्रिया में डॉ. अंशुल राय के नेतृत्व में एक टीम ने काम किया, जिसमें डॉ. बाबूलाल, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. ज़ेनिश, प्रधान दीप और एनेस्थीसिया टीम के डॉ. संदीप शामिल थे। ऑपरेशन के दौरान, फाइन लूप्स का उपयोग करके इंफ्रो ऑर्बिटल नर्वस को बचाया गया और नाक एवं आंख की हड्डी को सुरक्षित रूप से निकाला गया। ऑपरेशन के बाद, मरीज को सांस लेने और आंखों से देखने में काफी राहत मिली है। अब वह पहले से कहीं बेहतर महसूस कर रही है।

      इस सफल ऑपरेशन पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. डा. अजय सिंह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम अपनी चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से ऐसे जटिल मामलों को न केवल सफलतापूर्वक हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि हम मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुधार के लिए भी काम कर रहे हैं।"

 

**********************