मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिये सुअवसर......

चार ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारका एवं शिर्डी की

धार्मिक यात्रा 25 मार्च से

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड  टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत एक विशेष धार्मिक पर्यटक रेल आगामी 25 मार्च को रीवा से रवाना होगी। इस पर्यटन रेलगाड़ी से यात्रीगण सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारका एवं शिर्डी में मंदिरों व धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। यह रेलगाड़ी इसी महीने 25 मार्च को रीवा से रवाना होगी और रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से भी गुजरते हुए यात्रियों को अपने धार्मिक गंतव्यों तक लेकर जाएगी।

यात्रा की विशेषता

इस विशेष रेलगाड़ी से 10 रातें और 11 दिन की यात्रा के दौरान यात्री द्वारका, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। इस धार्मिक यात्रा में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी चिंता के अपने आध्यात्मिक सफर का आनंद ले सकें।

 

भोपाल एवं इटारसी के यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर

 

यह ट्रेन रानी कमलापति और इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी, जिससे भोपाल के तीर्थयात्री भी इस सुव्यवस्थित धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष एलएचबी कोचों की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक होगी। इसमें रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, वातानुकूलित बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा, और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा में सभी कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।

 

इस तरह कराएं बुकिंग

इस यात्रा में जाने के इच्छुक श्रद्धालु आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

 यात्री अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

*****************