IPL 2025: हार्दिक पंड्या की वापसी, मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में खेलेंगे अगला मैच
Hardik Pandya: IPL के 18वें सीजन का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस सीजन में दोनों ही टीमों की शुरुआत काफी खराब रही है, अपने पहले-पहले मैच में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इनकी नजर अपनी पहली जीत पर रहने वाली है. हालांकि, मुंबई इंडियंस इस मैच में एक बड़े बदलाव के साथ उतरेगी, जिससे उनकी टीम की ताकत और बढ़ जाएगी.
मुंबई इंडियंस का बदल गया कप्तान
दरअसल, IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान सुर्यकुमार यादव ने संभाली थी. लेकिन दूसरे मैच में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हार्दिक पंड्या टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बता दें, हार्दिक पंड्या मुंबई की टीम के फुट टाइम कप्तान हैं. लेकिन स्लो ओवर रेट के चलते उन पर पिछले सीजन 1 मैच का बैन लगा था, लेकिन तब उनकी टीम के ग्रुप स्टेज मैच पूरे हो गए थे. ऐसे में उन्हें मौजूदा सीजन के पहले मैच में बाहर बैठना पड़ा. मगर अब वह टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.
बता दें, हार्दिक पंड्या के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था. उन्हें फैंस ने जमकर ट्रोल किया था. हालांकि, एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने को उम्मीद है कि उनके फैंस पिछले सीजन में जो हुआ उससे आगे देखेंगे. महेला जयवर्धने ने मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सिर्फ क्रिकेट का खेल है. फैंस, फैंस होते हैं और भावनाएं इसका हिस्सा होती हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई इससे आगे निकल गया है. हार्दिक ने पिछले 12 महीनों में बहुत कुछ हासिल किया है और मुझे यकीन है कि हर कोई पिछले साल की तुलना में आगे देखेगा. हम क्रिकेट के अच्छे खेल का आनंद ले सकते हैं.’
मुंबई पर गुजरात टाइटंस का दबदबा
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में ये छठी भिड़ंत होगी. अभी तक खेले गए 5 मैचों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आता है. दरअसल, उनसे 5 में से 3 मैचों में मुंबई को हराया है. वहीं, मुंबई की टीम 2 बार बाजी मारने में कायमाब रही है. दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में सिर्फ 1 ही मैच खेला था. तब भी गुजरात ने मुंबई को हराया था.