नवरात्र पर्व में आराधना चैनल पर सुनिए

प्रसिद्ध भजन गायकों के भजन

नई दिल्ली। नव वर्ष विक्रम संवत्सर रविवार, 30 मार्च से शुरू हो रहा है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और साल का समापन चैत्र माह की अमावस्या तिथि पर होता है। हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं। इस दौरान अलग-अलग दिन मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा होती है। साथ ही देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए विधिपूर्वक व्रत भी किया जाता है। नवरात्र के पावन अवसर पर, आकाशवाणी का आराधना यूट्यूब चैनल 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला का प्रसारण कर रहा है जिससे श्रोताओं को पूरे नवरात्र के दौरान गहन भक्ति भाव की अनुभूति होगी । प्रत्येक दिन शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक अनूप जलोटा, नरिंदर चंचल, जगजीत सिंह, हरिओम शरण, महेंद्र कपूर और अनुराधा पौडवाल जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के गाए नवरात्र भजन प्रसारित किए जाएंगे। इसक्ले अलावा हर दिन के महत्व के अनुसार सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विशेष रूप से तैयार की गई श्रृंखला प्रसारित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, शक्ति आराधना का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 40 मिनट  तक किया जाएगा।  

               भक्तिमय अनुभव को और बढ़ाते हुए, नवरात्र पर प्रेरक कहानियाँ सुनाने वाली अनूठी श्रृंखला देवी माँ के अनेक स्वरूप का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक किया जाएगा। चैनल देश भर के विभिन्न शक्ति पीठों पर विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेगा, जिससे श्रोताओं को देवी दुर्गा को समर्पित पवित्र स्थलों के बारे में गहन जानकारी मिलेगी। नवरात्र उत्सव का समापन श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या से सीधे राम जन्मोत्सव पर भव्य जीवंत कार्यक्रम के साथ होगा। यह विशेष प्रसारण 6 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक होगा । श्रोतागण नवरात्र के आध्यात्मिक सार का अनुभव प्राप्त करने और भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में त्योहार मनाने के लिए आकाशवाणी का आराधना यूट्यूब चैनल देख सकते हैं।

***************************