सहज़ योग न्यूज चैनल एमपी छत्तीसगढ द्वारा होली मिलन समारोह एमपी नगर में सम्पन हुआ
सहज़ योग न्यूज चैनल एमपी छत्तीसगढ द्वारा होली मिलन समारोह एमपी नगर में सम्पन हुआ। हिस्मे मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कानूनगो, राकेश ठाकुर, आशीष गोस्वामी,परमेश्वर राव, रामेन्द्र तिवारी, गौरव तिवारी,[ महेंद्र तिवारी, रामकृष्ण गौर एवं सलमान खान आदि वरिष्ठ पत्रकार उपस्तिथ थे। सहज़ योग न्यूज चैनल पिछले 2 वर्षो से निरंतर आपनी सेवा दे रहा है एमपी छत्तीसगढ़ और न्यू दिल्ली मे सहज़ योग न्यूज के रिपोर्टर अपनी पत्रकारिता मे गहरी छप छोड़ी है। सहज़ योग न्यूज द्वारा धर्म अध्यातम मैडिटेशन और जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जाते हैं।