रेल यात्री ध्यान दें..........

कतार में लगे बिना प्राप्त करें अनारक्षित और सीजन टिकट

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से करें टिकट बुक

 

भोपाल।  अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को अक्सर टिकट खरीदने के लिये लम्बी कतार में खड़ा रहना पड़ता है  कभी – कभी तो इतनी लम्बी कतार होती है कि रेलगाड़ी स्टेशन से अपने गंतव्य को रवाना हो जाती है  कतार में खड़े होकर टिकट खरीदने में हो रही परेशानी को देखते हुये भोपाल रेल मंडल ने एक मोबाईल एप शुरू किया है जिसके माध्यम से यात्री अपने मोबाईल से ही अनारक्षित टिकट खरीदकर अपनी यात्रा कर रहे हैं  भोपाल मंडल द्वारा शुरू किया गया यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप यात्रियों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अनारक्षित टिकट के लिए कतारों में लगने की समस्या का समाधान करते हुए यह ऐप यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग की आधुनिक और सुविधाजनक सुविधा प्रदान कर रहा है। पिछले महीने 1 से 31 अक्टूबर के दौरान, भोपाल मंडल में 1,71,032 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर 35.44 लाख रुपये के टिकट बुक किए। 

भोपाल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के मार्गदर्शन में अनारक्षित टिकट यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के उपयोग के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान ने यात्रियों को इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है।  श्री सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का अधिकाधिक उपयोग करें और इसके लाभ उठाएं। यह सुविधा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध है और यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।  

 

कैसे करें ऐप का उपयोग  

सबसे पहले अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर, विंडोज स्टोर, या ऐपल स्टोर से “UTS” ऐप डाउनलोड करना होगा। एप डाऊनलोड करने के बाद  ऐप पर साइन-अप करें और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। एप में  आर-वालेट में न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹9500 तक रिचार्ज करने की सुविधा है। अब यात्री लॉगिन कर आर-वालेट के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। एप के माध्यम से अनारक्षित और सीजन टिकटों की बुकिंग हो सकेगी। सीजन टिकट का नवीनीकरण भी किया जा सकेगा।  इससे पेपर और पेपरलेस दोनों प्रकार के टिकट उपलब्ध होंगे। यात्री आर-वालेट की शेष राशि और बुक किए गए टिकटों का विवरण चेक कर सकते हैं।  यदि कोई यात्री आर-वालेट सरेंडर करना चाहे तो यह सुविधा भी उपलब्ध है। आर-वालेट सरेंडॅर कर राशि प्राप्त की जा सकती है।  वर्तमान में से “UTS” ऐप का उपयोग करने वाले यात्रियों को 3 प्रतिशत बोनस भी दे रहा है। 

*******************