भारतीय टीम ने रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तारीफ भी की है, लेकिन साथ ही अपने खिलाड़ियों को चेतावनी भी दे डाली है।

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए। भारत ने 44.3 ओवरों में छह विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने इस मैच में शतक जमाया। रोहित ने 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी खेली।

'ज्याद सोचना नहीं'
मैच के बाद रोहित ने कहा कि उनकी कोशिश एक टीम के तौर पर बेहतर होने की है। रोहित ने कहा, "हम लगातार बेहतर होना चाहते हैं। हम किसी एक चीज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि हमारा टारगेट एक खिलाड़ी और एक टीम के तौर पर बेहतर होते जाना है। हम यही करना चाहते हैं। जब तक खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें क्या करना है, अगर वह ऐसा करते रहते हैं तो फिर कोई परेशानी नहीं है।"

रोहित ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी पहचानी होगी और उसके हिसाब से खेल दिखाना होगा। अगर वह ऐसा करते रहे तो अच्छा है, नहीं तो फिर इससे टीम को परेशानी होगी जिसका असर खिलाड़ी पर भी पड़ेगा।

गिल और अय्यर को सराहा
रोहित ने उप-कप्तान गिल के साथ पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। इसने दूसरे वनडे में भारत की जीत की नींव रखी। पहले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने भी 44 रन बनाए। टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने दोनों की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा, "गिल और अय्यर से अच्छा सपोर्ट मिला। मुझे गिल के साथ बैटिंग करने में मजा आता है। वो बहुत शानदार खिलाड़ी है और परिस्थितियां उस पर हावी नहीं होती। अगर मैं सही हूं तो नंबर भी गिल के साथ हैं।"

गिल ने पहले मैच में भी शानदार पारी खेली थी। नागपुर में गिल के बल्ले से 87 रन निकले थे। इस मैच में भी गिल ने दमदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया।