“बुरा न मानो होली है”........ ..................... आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो ..........................

होली का पर्व रंगोत्सव पांच दिनों तक मनाया जाता है और इसकी समाप्ति रंगपंचमी के अवसर पर होती है। होली के अवसर पर “बुरा न मानो होली है” सब कटुता को समाप्त करने में मंत्र का काम करता है।
एक बार पुन: आपको होली और रंगपंचमी की हार्दिक बधाई.... आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो
आज का चिंतन
- संजय अग्रवाल
होली
रंगों का त्योहार
होली जीवन के
विविध रंगों को
निरूपित करता है
और आपसी
मेल जोल का
संदेश देता है।
पुराने गिले शिकवे भूल कर
रिश्तों में नई शुरुआत का
अवसर बन जाता है।
मिलना जुलना
जीवन में एक दूसरे से
मिलने का आनंद और
उपयोगिता अद्वितीय है,
अद्भुत है।
त्योहार पर मिलने की
अनिवार्यता इसी सत्य को
स्थापित करती है।
बीती ताहि बिसार दे
जीवन में बुरी बातों और
बुरी यादों को भूलकर
नए सिरे से शुरुआत
करनी होती है और
यह त्योहार
इसी सिद्धांत की
पुष्टि करता है,
अग्रसर होने की
प्रेरणा देता है।
आइए इस अवसर पर
हम सभी
नवीनता, उत्साह, ऊर्जा, प्रेरणा,
प्रोत्साहन, प्रयास, सृजन और
परस्पर सहयोग के रंगों से
एक दूसरे को
सराबोर कर दें।
होली और रंगपंचमी की
अनंत शुभकामनाएं
****************
श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।