एम्स भोपाल में बन रही है मल्टी-लेवल पार्किंग

600 वाहनों के पार्किंग की सुविधा होगी

 

भोपाल भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिये आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के वाहनों की  पार्किंग के लिये अभी खुले मैदान में व्यवस्था है। लेकिन उबड़ – खाबॅड़ सतह होने के कारण वाहनों को पर्किंग करने में काफी परेशानी होती है। अब जल्द ही  सुरक्षित और निश्चित होकर वाहनों को पर्किंग करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिये एम्स भोपाल प्रशासन द्वारा आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये लगभग ₹60 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। यह परियोजना अस्पताल आने वाले आगंतुकों की पार्किंग समस्याओं को दूर करने के लिए तैयार की जा रही है। 

  कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने बताया कि कुल 21,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही इस मल्टी-लेवल पार्किंग में लगभग 600 वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी। इस नई सुविधा का उद्देश्य मरीजों और उनके साथ आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाना है, जिससे उन्हें अस्पताल में आसानी से प्रवेश मिल सके और वे अपने वाहन की सुरक्षा आदि से भी निश्चिंत रह सके।

 प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने बताया कि "एम्स भोपाल हमेशा मरीजों और उनके परिवारों की भलाई और सुविधा को प्राथमिकता देता है। यह मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधा हमारे संस्थान में मरीजों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इसके पूरे होने पर अस्पताल में आने वाले लोगों को पार्किंग की कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में आसानी होगी। इन दिनों मल्टी-लेवल पार्किंग का "निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और यह पार्किंग सुविधा जल्द ही चालू हो जाएगी। एम्स भोपाल का यह कदम अस्पताल की संरचना को लगातार बेहतर बनाने और एक मरीज-केंद्रित वातावरण सुनिश्चित करने की व्यापक दृष्टि का हिस्सा है।

***************************