एम्स भोपाल में मरीजों की सुविधा के लिए स्कैन एंड पे सुविधा शुरू

एम्स भोपाल में मरीजों की सुविधा के लिए
स्कैन एंड पे सुविधा शुरू
भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में अब भुगतान करने के लिए मरीजों और उनके परिजनों को लम्बी कतारों में खड़े होकर प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। एम्स प्रबंधन ने भुगतान प्रक्रिय अको साराल बनाते हुए स्कैन और पे सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से मरीजों को उन्हें लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी।
एम्स भोपाल कार्यपालक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने इस सुविधा की शुरूआत करते हुए कहा “ मध्य भारत में शुरू होने वाली यह एक नयी सुविधा है। यह पहल मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिससे वे भुगतान के लिए कतार में खड़े होने की परेशानी से बच सकेंगे। इस नई प्रणाली के माध्यम से पंजीकरण, विभिन्न प्रयोगशाला परीक्षणों और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान को सुगमता से किया जा सकेगा। इस नई सुविधा से एम्स भोपाल में प्रतिदिन आने वाले लगभग 5,000 से 6,000 मरीज लाभांवित होंगे।”
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में एम्स भोपाल इस सुविधा को शुरू करने वाला दूसरा संस्थान बन गया है, जबकि एम्स जोधपुर में यह सुविधा पहले ही शुरू की जा चुकी है। प्रो. सिंह ने मरीजों की सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, “हम लगातार अपने मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं। स्कैन और पे सुविधा भी इसी कड़ी में शुरू की गई सुविधा है।