कैलादेवी चैत्र नवरात्रि लक्खी मेले में आने वाले पदयात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने व्यापक इंतजाम किए हैं। करौली नगर परिषद ने यात्रियों के ठहराव के लिए विभिन्न स्थानों पर पांडाल लगाए हैं, जहां पेयजल, छाया और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम, रोडवेज बस स्टैंड, सर्किट हाउस, सिटी पार्क सहित अन्य स्थानों पर विश्राम स्थल तैयार किए गए हैं। इन स्थानों पर यात्रियों के लिए ठहरने, खाने-पीने और चिकित्सा जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि कैलादेवी चैत्र नवरात्रि लक्खी मेले में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में पदयात्री पहुंचते हैं। इन यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन भी अपनी ओर से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। कई संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा नि:शुल्क भोजन, चिकित्सा और विश्राम की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।