शुभ रविवार..... आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो

 

 

 

 

 

आज का चिंतन

 

  • संजय अग्रवाल  

गूगल से सीखा

 

गूगल से सीखा कि

यदि आप बताई दिशा से

भटक कर अलग दिशा में

चले गए तो

वह आपकी यात्रा को

री रूट कर देता है।

आपको लौटने को नहीं कहता।

आप अपनी यात्रा आगे की दिशा में

जारी रख सकते हैं। 

जीवन की यात्रा में भी

हमें आगे ही बढ़ते रहना है,

लौटने का विकल्प नहीं होता है।

 

गूगल से सीखा कि

जिस लक्ष्य तक आपको पहुंचना है

वहां तक पहुंचने का

निकटतम मार्ग वह

आपको बतला देता है।

जीवन में भी हमें

अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए

निकटतम मार्ग को चुनना होता है।

यह हमें भटकने से बचाता है।

यह हमारे समय और

ऊर्जा को बचाता है।

 

गूगल से सीखा कि

जिस शब्द के अर्थ या

संदर्भ की हमें तलाश है

उसके लिए वह अनेक विकल्प

उपलब्ध करा देता है और

यहां तक कि अतिरिक्त

जानकारी भी दे देता है। 

जीवन में भी अपने उद्देश्य की

प्राप्ति के लिए

सभी विकल्पों को

टटोलना पड़ता है और

समझदारी से सही और

उचित विकल्प का

चुनाव करना होता है।

 

गूगल से सीखा कि

पुराने डाटा के आधार पर

ज्यादा बेहतर ढंग से

प्रस्तुतीकरण हो।

ज्यादा सटीक पूर्वानुमान

किया जा सके

और यह प्रक्रिया

निरंतर चलती रहती है। 

 

जीवन में हमें भी

पुराने अनुभवों से शिक्षा लेकर

बेहतर ढंग से आगे की

रूपरेखा बनानी चाहिए,

कार्य करना चाहिए।

नए कार्य, नए ढंग से करने से

अनुभव सुदृढ़ होते जाते हैं

और यही अभीष्ट होता है।

****************

https://dailynewshub.net/ws/dailynewshubnet/news/202411/Agrawal_Sanjay_IT_-_Copy-8.jpg

श्री संजय अग्रवाल आयकर विभागनागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं इसीलिए वे संपर्कसंवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं  मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं

 

न्यूज़ सोर्स : संजय अग्रवाल