कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक 16 को
जयपुर । राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनाव में छह सीटों पर शिकस्त झेलने के बाद अब कांग्रेस में मंथन और संगठन को मजबूत बनाने की कवायद शुरू की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में इसको लेकर दो दिन मंथन का दौर चलेगा, जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर रणनीति तय की जाएगी. बूथ से लेकर ब्लॉक और जिलों में कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही एक साल के कार्यकाल में लिए गए फैसलों को लेकर सरकार को धरातल पर घेरने की रणनीति को लेकर भी विमर्श किया जाएगा।
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 16-17 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है. ऐसे में इस बैठक में कुछ बड़े फैसले भई होने की संभावना जताई जा रही है राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में 16 व 17 दिसंबर, 2024 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ ही भविष्य की कार्य योजना पर भी चर्चा होनी है. साथ ही इसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।