इंदौर में निशानेबाजों की खोज और प्रशिक्षण कार्यक्रम

 इन्दौर। इंदौर में उज्जैन मार्ग स्थित सीमा सुरक्षा बल की निशानेबाजी के लिये प्रसिद्ध रेवती रेंज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निशानेबाजों की खोज के लिए एक कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से  निशानेबाजों का चयन कर उन्हें रेवती रेंज में प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा।

   आज से रेवती रेंज पर शुरू हुई अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में असमहरियाणा पुलिसकेरलराजस्थान, छत्तीसगढ़तमिलनाडुपंजाब, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, हिमाचल, मणिपुर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय, तेलांगना, मध्यप्रदेश के पुलिस बलों के अलावा    आरपीएफआईटीबीपीसीआरपीएफ,  बीएसएफ,  असर राइफल्स,  सीआईएसएफ और  एसएसबी के करीब 600 निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

 अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड  की देखरेख में रेवती रेंज में स्पोर्ट्स वेपन्स की कुल 17 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ  के अधिकारियों की निगरानी में 68 स्वर्ण68 रजत और इतने ही कांस्य पदकों के लिये निशानेबाज निशाना लगाएंगे। यह निशानेबाजी स्पर्धा 29 मार्च को समाप्त होगी. 

  

न्यूज़ सोर्स : बीएसएस्फ