'डॉक्टर टू डॉक्टर' पहल

दूरदराज के डाक्टर ले रहे हैं एम्स भोपाल के

 डाक्टरों से चिकित्सीय सलाह    

भोपाल मध्यप्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे चिकित्सक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) भोपाल विशेषज्ञ चिकित्सकों की चिकित्सीय सलाह लेकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं यह सम्भव हुआ है एम्स भोपाल द्वारा शुरू किय गए टेलीहेल्थ कार्यक्रम “डॉक्टर टू डॉक्टर (D to D से और इसे शुरू करने में एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक, प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है। संस्थान द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से इस अभिनव कार्यक्रम का उद्देश्य दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के डॉक्टरों और एम्स भोपाल की विशेषज्ञ मेडिकल टीम के बीच वर्चुअल सहयोग को बढ़ावा देना है।  

डी टू डी के तहत एम्स भोपाल के 24 विभागों के विशेषज्ञों की एक टीम और अन्य केंद्रों के भाग लेने वाले डॉक्टरों के बीच वर्चुअल इंटरेक्टिव सत्र होता है । प्रत्येक दिन चार विभागों के विशेषज्ञ पूर्व-निर्धारित समय स्लॉट के माध्यम से उपलब्ध होते हैं। यह सत्र सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे और शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक संचालित होते हैं।

एम्स भोपाल कार्यपालक निदेशक, प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह बताया कि “डी टू डी पहल केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सभी के लिए समान स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने का एक दृष्टिकोण है। टेली-कम्युनिकेशन तकनीक का उपयोग करके, हम दूरी की बाधाओं को समाप्त कर रहे हैं और जरूरतमंदों तक विशेषज्ञ देखभाल पहुंचा रहे हैं। इस पहल से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को लाभ होगा।”

****************

न्यूज़ सोर्स : एम्स भोपाल