महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिल रहा है नि:शुल्क शुद्ध आर.ओ. पेयजल

महाकुंभ में मिल रहा है श्रद्धालुओं को नि:शुल्क शुद्ध आर.ओ. पेयजल
प्रयागराज। यदि आप प्रयागराज महाकुम्भ में जा रहे हैं तो मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं है। श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र में 233 वॉटर एटीएम स्थापित किए गए हैं । इन वॉटर एटीएम के माध्यम से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आर.ओ. (रिवर्स ऑस्मोसिस) के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त कर रहे हैं। मेला प्रशासन ने महाकुंभ में श्रद्दालुओं की सुविधा के मद्देनजर वॉटर एटीएम से निःशुल्क पेयजल वितरण करने का निर्णय लिया है। पहले यह सुविधा 1 रुपये प्रति लीटर के शुल्क पर उपलब्ध थी, जिसमें श्रद्धालु सिक्का डालकर या यूपीआई स्कैन कर भुगतान करके आरओ जल प्राप्त कर रहे थे। लेकिन अब यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क कर दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
मेला प्रशासन ने प्रत्येक वॉटर एटीएम पर एक ऑपरेटर तैनात किया है, जो श्रद्धालुओं के अनुरोध पर बटन दबाते ही शुद्ध जल उपलब्ध कराता है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि श्रद्धालुओं को जल प्राप्त करने में कोई समस्या न हो और पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे।
महाकुंभ में स्थापित वॉटर एटीएम आधुनिक तकनीक से लैस हैं, जिससे इनकी कार्यप्रणाली पूरी तरह स्वचालित और सुचारू बनी रहती है। इन मशीनों में सेंसर-आधारित निगरानी प्रणाली लगी हुई है, जो किसी भी तकनीकी खामी का तुरंत पता लगाती है। यदि किसी वॉटर एटीएम में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो इसे जल निगम के तकनीशियन तुरंत ठीक कर देते हैं, जिससे श्रद्धालुओं को निर्बाध जल आपूर्ति मिलती रहे।
महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की विशाल संख्या को देखते हुए प्रत्येक वॉटर एटीएम से प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर आरओ जल की आपूर्ति की जा रही है। सभी वॉटर एटीएम में सिम-आधारित तकनीक लगी हुई है, जिससे ये प्रशासन के केंद्रीय नेटवर्क से जुड़े रहते हैं।
इस तकनीक के माध्यम से कुल जल खपत, जल स्तर प्रबंधन, जल की गुणवत्ता और वितरण की मात्रा पर निरंतर निगरानी रखी जाती है। हर बार जब कोई श्रद्धालु वॉटर एटीएम का उपयोग करता है, तो एक लीटर शुद्ध जल निकलता है, जिसे वह मशीन में लगी टोंटी के नीचे रखी बोतल में भर सकता है।
पिछले महाकुंभ आयोजनों में देखा गया था कि संगम और अन्य घाटों के आसपास प्लास्टिक की बोतलों और अन्य कचरे की समस्या गंभीर रूप से बढ़ जाती थी। इस बार प्रशासन ने न केवल स्वच्छ जल आपूर्ति की व्यवस्था की है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया है।
महाकुंभ प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि वॉटर एटीएम पूरे महाकुंभ आयोजन के दौरान बिना किसी बाधा के कार्य करते रहें। किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए विशेष तकनीकी टीमें गठित की गई हैं, जो नियमित रूप से वॉटर एटीएम की निगरानी कर रही हैं।
*****