अफजाल अंसारी ने दिया महाकुंभ पर विवादित बयान,

पुलिस ने दर्ज की एफ.आई.आर.  

गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ को लेकर 12 फरवरी को दिए बयान पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में शादियाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में देवप्रकाश सिंह ने शादियाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। उन्होंने अफजाल अंसारी के महाकुंभ को लेकर 12 फरवरी को दिए बयान को जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उन्होंने इस बाबत लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की अपील की है। प्रार्थी देव प्रकाश सिंह की तहरीर के अनुसार वह बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम बद्ध‌पुर के रहने वाले है। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप के माध्यम से जानकारी मिली कि 12 फरवरी को शादियाबाद में गुरु रविदास जी महाराज जनसेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्म उत्सव मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम में सांसद अफजाल अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित थे। जिनमें । इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान महाकुम्भ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि "श्रद्धा के इस पर्व पर मान्यता है कि संगम तट पर नहा कर व्यक्ति पवित्र हो जाएगा। पाप धुल जायेगा। अगर पाप धुल जायेगा तो मतलब हुआ कि आगे बैकुण्ठ जाने का रास्ता खुल जायेगा। जो आलम दिख रहा है, उससे लग रहा है कि नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं और उधर हाउस फुल हो जायेगा"। शिकायकर्ता के अनुसार सांसद की ओर से अपने पद की गरिमा के खिलाफ जाते हुए उनकी इस टिप्पणी से सनातन हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

शिकायत करने वाले की तहरीर के अनुसार अनुसार सांसद ने इसके पूर्व भी सनातन हिन्दू धर्म के साधु सन्तो के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। सांसद द्वारा कुंभ को लेकर की गयी अमर्यादित टिप्पणी से सनातन हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। फिलहाल शादियाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस 299 और 253(2) के तहत 13 फरवरी को एफआईआर दर्ज की है।