फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आए

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने चेताया

नई दिल्ली। सायबर अपराधियों द्वारा आम जनता से ठगी करने के मामले तो प्रकाश में आते ही रहते हैं, अब बेरोजगारों को शासकीय कार्यालयों में रोजगार दिलाने के नाम पर ठगने के लिये फर्जी विज्ञापन भी जारी करने लगे हैं। ये इतनी चालाकी से संगठन का नाम रखते हैं कि कोई जानकार भी धोखा खा जाए। ऐसा ही एक फर्जी विज्ञापन  राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन (एनआरडीआरएम) के नाम से जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एनआरडीआरएम द्वारा जारी किए गए धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों से बेरोजगारों और आम जनता का सावधान रहने की हिदायत देते हुए कहा है कि उक्त संगठन कथित तौर पर मंत्रालय के नाम पर भर्ती कर रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन का दावा है कि उसका कार्यालय नई दिल्ली में डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड पर स्थित है। कथित संगठन ने अपनी वेबसाईट भी जारी की है जिनके पते हैं... www.nrdrm.com, http://www.nrdrm.com और www.nrdrmvacancy.com, http://www.nrdrmvacancy.com हैं।

 ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन भारत सरकार के तहत काम नहीं करता है, जैसा कि दावा किया गया है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बेरोजगारों और आम जनता को समझाईश दी है कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन द्वारा की गई कोई भी भर्ती वैध नहीं है, यह पूरी तरह धोखाधड़ी है ।

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंत्रालय द्वारा की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई शुल्क या अन्य शुल्क नहीं लिया जाता है, या आवेदकों के बैंक खातों की जानकारी नहीं मांगी जाती है। साथ ही, इस विभाग में भर्ती की जानकारी मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती है जिसके अंत में gov.in लिखा रहता है । 

*****************