अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस……….

आज भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस की कमान महिलाएं संभालेगी

 

भोपाल। आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की गई है। इसके तहत आज 8 मार्च को गाड़ी संख्या 18235 - भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का संचालन पूरी तरह महिला स्टाफ द्वारा ही किया जाएगा। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से आज प्रातः 10:15 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को  अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगीं। इस ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन प्रबंधक (गार्ड) महिलाएं ही होंगी। यात्रियों को भी महिला स्टाफ के साथ सफर करने का यह अनूठा अनुभव होगा। यह पहल रेलवे में कार्यरत महिलाओं की दक्षता, क्षमता और कार्यकुशलता को दर्शाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगी।  

      वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय रेलवे विभिन्न अवसरों पर महिला कर्मचारियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी देकर उनके कौशल को प्रोत्साहित कर रहा है।

न्यूज़ सोर्स : पश्चिम मध्य रेलवे