‘हनी मिशन’..... केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने 6 राज्यों के 205 मधुमक्खी पालकों को बॉक्स और मधु-कॉलोनी प्रदान किए

‘हनी मिशन’.....
केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने
6 राज्यों के 205 मधुमक्खी पालकों को बॉक्स और मधु-कॉलोनी प्रदान किए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'नए भारत की नई खादी'को सशक्त करने के उद्देश्य से दिल्ली स्थिति राजघाट ऑफिस में खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने देशभर के 6 राज्यों के 205 मधुमक्खी पालकों को 2050 मधुमक्खी बॉक्स, मधु कॉलोनी और टूलकिट्स का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वितरण किया। वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष केवीआईसी श्री मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप गांव-गांव तक ‘स्वीट क्रांति’ को पहुंचाने के उद्देश्य से ‘हनी मिशन’ के अंतर्गत मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी कॉलोनी के साथ-साथ मधुमक्खी बॉक्स का वितरण किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष, केवीआईसी ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वीट क्रांति’ की अपील को केवीआईसी ने ‘हनी मिशन’ के माध्यम से नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया।"
कारीगरों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में गुजरात के बनासकांठा के डीसा से‘श्वेत क्रांति’ के साथ-साथ ‘स्वीट क्रांति’ का आह्वान किया था। उनकी प्रेरणा से खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने साल 2017 में ‘हनी मिशन’ लांच किया, जिसके अंतर्गत अभी तक 20 हजार से अधिक लाभार्थियों को 2 लाख मधुमक्खी-बॉक्स और मधुमक्खी कालोनी का वितरण किया जा चुका है।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ के 75वें संस्करण में बी-फार्मिंग के फायदें गिनाते हुए कहा था कि शहद के साथ-साथ बी-वैक्स भी आय का एक बहुत बड़ा माध्यम है। फार्मा इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री, टेक्सटाइल और कॉस्मैटिक इंडस्ट्री, हर जगह बी-वैक्स की डिमांड है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसान अपनी खेती के साथ-साथ बी-फार्मिंग से जुड़े। क्योंकि यह किसानों की आय भी बढ़ाएगा और किसानों के जीवन में मिठास भी घोलेगा। साथ ही देश शहद उत्पादन में आत्मनिर्भर भी बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खी बॉक्स, मधु कालोनी के साथ टूलकिट का वितरण इस प्रकार किया गया:
कार्यालय |
स्थान |
मधुमक्खी बॉक्स-टूलकिट |
राज्य कार्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश |
टीकमगढ़, जिला-टीकमगढ़ |
400 |
राज्य कार्यालय, अहमदाबाद, गुजरात |
राधनपुर, जिला- पाटन |
200 |
राज्य कार्यालय, कोलकाता, पश्चिम बंगाल |
सुंदरबन, जिला- दक्षिण24 परगना |
200 |
राज्य कार्यालय, पणजी, गोवा |
कैनाकोना, जिला- दक्षिण गोवा |
100 |
मंडलीय कार्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश |
अनूपशहर, जिला- बुलंदशहर |
350 |
पंजोखेरा, जिला- शामली |
350 |
|
मंडलीय कार्यालय, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश |
सुल्तानपुरी, जिला-मऊ |
300 |
राज्य कार्यालय, भुवनेश्वर, ओडिशा |
सिंधुरिया, रानापुर, जिला-नयागढ़ |
150 |
कुल |
|
2050 |
अध्यक्ष केवीआईसी ने अपने संबोधन में खादी के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवधि में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री में पांच गुना वृद्धि हुई है, जो 31,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,55,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। खादी कपड़ों की बिक्री में छह गुना वृद्धि हुई है, जो 1,081 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,496 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 10.17 लाख नये लोगों को रोजगार मिला है।उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में खादी कारीगरों की आय में 213% की वृद्धि हुई है और इस क्षेत्र में 80% से अधिक महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्रामोद्योग विकास योजना के लाभार्थी, केवीआईसीमुख्यालय मुंबई और दिल्ली के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
*********************