इग्नू प्रवेश परीक्षा……… बी.एड. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को

इग्नू प्रवेश परीक्षा………
बी.एड. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को
भोपाल । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अकादमिक पाठ्यक्रम बी.एड. एवं बी.एस.सी.नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) की प्रवेश परीक्षा इसी सप्ताह रविवार, 16 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में बी.एड. की परीक्षा प्रातः 10:00 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में बी.एस.सी. नर्सिंग की परीक्षा दोपहर 02:00 से सायं 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इग्नू के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अपर निदेशक डॉ. अंशुमान उपाध्याय ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के सभी योग्य परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षार्थी कंट्रोल नंबर, जन्मतिथि या मोबाइल नम्बर अंकित कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू की प्रवेश परीक्षा भोपाल क्षेत्र में, करियर कॉलेज भोपाल, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं मूकबधिर संगठन इंदौर पर आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसका उत्तर छात्रों को ओ.एम.आर. शीट में भरना होगा। इस प्रवेश परीक्षा में छात्रों को प्रश्न पत्र ओ.एम.आर. शीट के साथ वापस जमा करना होगा। परीक्षा के संबंध में उचित दिशा निर्देश सभी केन्द्रो एवं छात्रों को जारी कर दिया गया है। यदि कोई छात्र उसका पालन नहीं करता, तो उसकी परीक्षा का मूल्यांकन विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया जाएगा
उप निदेशक डॉ. सुभाष रंजन नायक ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही हो तो वह अपनी विस्तृत जानकारी के साथ क्षेत्रीय ,भोपाल के ईमेल rcbhopal@ignou.ac.in पर भेज सकते हैं। श्री नायक ने अभ्यर्थियों को 45 मिनिट पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। उन्होने बताया कि मोबाइल या अन्य उपकरण परीक्षा केन्द्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।