कोटा में रोड रेज बना खूनी संघर्ष, मैकेनिक की चाकू से गोदकर हत्या
कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में गुरुवार रात रोड रोज की घटना से सनसनी फैल गई. यह वारदात महावीर नगर थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल पर हुई, जहां मामूली कहासुनी के बाद कार सवार कुछ युवकों ने एक मैकेनिक की चाकू से तोबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी. जब वर्क शॉप मालिक बीच बचाव के लिए आया तो बदमाशों ने डंडे और सरिए से उसके भी हाथ व पैर तोड़ दिए. फिर दोनों को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए.
बिना बताए स्कूटी हटाने पर विवाद
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों घायलों को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने चेकअप के बाद मैकेनिक सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं वर्क शॉप मालिक इश्तिहाक अहमद का तुरंत इलाज शुरू कर दिया. फर्स्ट ऐड के बाद जब पुलिस ने वर्क शॉप मालिक से पूछताछ की तो अहमद ने बताया, 'मेरे वर्क शॉप के आसपास चाय की कई थड़ियां हैं, जहां लोग चाय पीने आते रहते हैं. कल रात करीब 9 बजे मैं वर्क शॉप बंद करने की तैयारी कर रहा था. बाहर खड़ी गाड़ियों को वर्क शॉप के अंदर पार्क करना होता है. लेकिन गाड़ी बैक करते वक्त देखा कि उसके पीछे एक स्कूटी खड़ी हुई है. जब मैकेनिक उसे हटाने लगा, तभी 4-5 युवक वहां आए गए और अपशब्द बोलने लगे.'
पीठ-गर्दन पर चाकू से किया हमला
अहमद ने आगे बताया, 'देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उन युवकों ने चाकू निकाल लिया और उससे सुरेंद्र की पीठ, पसलियों और गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद मैं गाड़ी से उतरकर बीच बचाव करने गया, लेकिन उन्होंने मुझे भी घेरकर पकड़ लिया और फिर डंडे और सरिए से मेरे हाथ और पैर तोड़ दिए. इसके बाद वे वहां से फरार हो गए.' घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.