ऑनलाइन ठगी का शिकार बना युवक, शादी के नाम पर लूटी गई रकम
हनुमानगढ़ में शादी करने की चाहत रखने वाले एक व्यक्ति के 12 लाख रुपए डूब गए। खुद को वर-वधू जोड़ी नामक ऑनलाइन साइट की मालिक बताने वाली एक महिला ने पीड़ित से अलग-अलग समय में 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। इस सदमे में व्यक्ति की बुजुर्ग मां की मौत हो गई। जंक्शन पुलिस थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट में गुरदीप सिंह (42) पुत्र जसमेल सिंह निवासी वार्ड 44, सुरेशिया, जंक्शन ने बताया कि घर में वह और उसकी मां अकेले रहते हैं। वह मजदूरी पर चला जाता था तब पीछे से उसकी मां की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। उसकी मां की अन्तिम इच्छा अपने पुत्र का घर बसाने की थी। इसके लिए उसने वर-वधू जोड़ी नामक ऑनलाइन साइट पर संपर्क किया, जिसमें उन्होंने मोबाइल नंबर देने के लिए पैसे जमा करने की बात कही। इसलिए उसकी मां ने अपने नाम की कृषि भूमि बेचकर उसकी शादी करवाने के लिए पैसे दे दिए।
जब पीड़ित ने उसने वर-वधू ऑनलाइन साइट से प्राप्त मोबाइल नंबर 74152-81724 व 83494-43122 पर संपर्क किया तो प्रीति जैन ने खुद को वर-वधू साइट की मालिक बताते हुए उसकी शादी शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। 16 जून 2023 को उसने प्रीति जैन से बात की तो उसने कहा कि वे शादी के लिए लड़की ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। प्रीति जैन ने उसे विश्वास दिलवाने के लिए एक लड़की की फोटो भी वॉट्सऐप पर भेजी व उसकी फोन पर बात भी करवाई। इस पर उसे प्रीति जैन पर विश्वास हो गया। इस प्रकार उसे विश्वास में लेकर रुपयों की मांग की जाने लगी और प्रीति जैन व उसके साथ अन्य व्यक्तियों ने अलग-अलग समय में पीड़ित से करीब 12 लाख रुपए हड़प लिए। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर जंक्शन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और ठगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।