प्रदेश में आय से अधिक संपत्तियों के मामलों में नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। घूस लेने वाले सरकारी अफसर-कर्मचारी अपनी काली कमाई को प्रॉपर्टी-गोल्ड की बजाय शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर दोगुना-तिगुना कर रहे हैं।

वहीं ज्यादातर अधिकारी बच्चों को विदेशों में महंगी एजुकेशन पर खर्च कर रहे हैं। एसीबी की रडार पर आए कई विभागों के अफसरों की पड़ताल में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

कई अफसरों के डीमैट खातों में अलग-अलग कंपनियों के शेयर, लाखों-करोड़ों के म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट मिला है। कई के पास एफडी और पॉलिसी में निवेश मिला है। 
11 मार्च 2025 को एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अधीक्षण अभियन्ता अविनाश शर्मा के 7 ठिकानों पर सर्च किया था।

सर्च में एसीबी ने 13 लाख रुपए नकद और आरोपी और उसके परिवारजनों के नाम 100 से अधिक प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट बरामद किए थे। एसीबी को 6 करोड़ 25 लाख रुपए काली कमाई का पता चला था।

चौंकाने वाली बात यह है कि म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में एक करोड़ 34 लाख रुपए के निवेश का हिसाब-किताब भी मिला। इसके अतिरिक्त आरोपी के बच्चों की शिक्षा संबंधित डॉक्युमेंट और अनेक पॉलिसियों में इंवेस्टमेंट के डॉक्युमेंट भी बरामद किए गए।

16 फरवरी 2024 को जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशाषी अभियन्ता दीपक मित्तल के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई।

एसीबी ने जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और हरियाणा के फरीदाबाद में 50 लाख रुपए कैश के अलावा आधा किलो गोल्ड और डेढ़ किलो चांदी के आभूषण मिले।

एसीबी को सर्च में संदिग्ध अधिकारी के पास 50 लाख रुपए के म्यूचुअल फंड का निवेश भी मिला। इसके साथ ही अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश करना भी पाया गया।

बच्चों की शिक्षा सेंट जेवियर, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी और एम्स गोरखपुर की फीस से संबंधित डॉक्युमेंट भी बरामद किए गए हैं।

23 जनवरी को एसीबी ने जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) संजय शर्मा पर शिकंजा कसा। जयपुर, भरतपुर और यूपी के मुरादाबाद स्थित 10 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की।

एक मकान-भूखंड और प्लॉट के अलावा 25 बीघा जमीन के डॉक्युमेंट मिले। आरोपी अपने बच्चों की उच्च शिक्षा विदेश में कराने संबंधी डॉक्युमेंट, अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश के डॉक्युमेंट भी मिले हैं।

यूरोप-अमेरिका ट्रिप पर लाखों किए खर्च

डीटीओ के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा यूएसए में पढ़ाई कर रहा है। दूसरा सिंधिया स्कूल ग्वालियर में पढ़ाई करने के बाद लंदन में पढ़ रहा है।
बेटी ने डीपीएस से पढ़ाई करने के बाद कजाकिस्तान से एमबीबीएस किया है। डॉक्युमेंटों की जांच में एसीबी टीम को परिवार के लोगों के यूरोप और अमेरिका में 50 लाख रुपए खर्च करने की जानकारी सामने आई।