एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन ने केईएच बिल्डिंग का अवलोकन किया

एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन ने
केईएच बिल्डिंग का अवलोकन किया
इंदौर। मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित इंदौर स्थित एम.जी.एम. एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा आज नवीन डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया से मुलाकर कर केईएच बिल्डिंग के सौंदर्यीकरण की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों ने डीन डॉ घनघोरिया के साथ केईएच बिल्डिंग का अवलोकन भी किया।
एम.जी.एम. एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय लोंढे ने बताया कि केईएच बिल्डिंग के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान है । इस नये भवन के निर्माण पर होने वाली राशि की व्यवस्था विदेशों में बसे एम.जी.एम. चिकित्सा महाविद्यालय के पुराने छात्रों के साथ ही इंदौर की कई जागरूक संस्थाओं किया जा रहा है। डा. लोंढे ने बताया कि एम.जी.एम. एलुमनाई एसोसिएशन शीघ्र ही सांसद श्री शंकर लालवानी, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि के साथ मिलकर, प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगा। इस अवसर पर एम.जी.एम. एलुमनाई एसोसिएशन की सचिव डॉ विनीता कोठरी, संरक्षक डॉ दिलीप कुमार आचार्य के साथ ही डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. सचिन वर्मा, डॉ. मिलिंद शाह, डॉ. भूपेंद्र शेखावत, डॉ. रवि डोसी, डॉ. रायसिंघानी, डॉ. डी.के. शर्मा और डॉ. विकल्प तिवारी भी मौजूद थे।