भोपाल । भोपाल में इस समय रात के 11 बज रहे हैं और अभी भी गर्म हवाएं चल रही है। आज भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो चालू मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो सबसे गर्म रहा जहां दिन का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रहा। वैसे मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। पर्वतों की रानी पचमढ़ी में भी पर्यटकों को गरमी से दिन के समय राहत नहीं मिली, वहां दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

     इन दिनों मध्यप्रदेश में मौसम के अजीबोगरीब रंग देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां अनेक जिलों में गर्म हवाओं और लू से जन जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर अनेक जिलों में गरम चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई और अंधड़ भी चली। मौसम विभाग ने गर्म हवाओं और लू की आशंका के चलते लोगों से घर से बाहर निकलते समय प्रचुर मात्रा में पानी पीने के साथ ही हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनने और सिर को ढंकने, टोपी लगाने या छतरी का उपयोग करने की सलाह दी है।