राजस्थान में गर्मी का कहर, पांच शहरों में तापमान 45 डिग्री पार

जयपुर: राजस्थान में तेज गर्मी और लू का दौर जारी है. शुक्रवार को सात जिले हीटवेव की चपेट में रहे तो पांच में पारा 45'C या ज्यादा दर्ज किया गया. भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के अधिकांश हिस्सों में पारा 42 से 46'C पहुंच गया. कई इलाकों में हीट वेव और कुछ जगह तीव्र हीट वेव का असर है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर और चूरू में दर्ज किया गया, जहां पारा 45.4'C पहुंच गया. श्रीगंगानगर में तापमान सामान्य से 7.6'C और चूरू में 5.7'C अधिक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन के अलावा रात में भी कई शहरों में तेज गर्मी रही. प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान 30'C या ज्यादा दर्ज हुआ. सबसे ज्यादा गर्म रात प्रतापगढ़ में रही, जहां न्यूनतम पारा 31.1'C दर्ज किया गया. डूंगरपुर में रात का तापमान 30'C रहा. राज्य में कुछ जगह उष्ण लहर दर्ज की गई और कुछ स्थानों पर गर्म रात्रि दर्ज की गई. बीकानेर संभाग में धूलभरी आंधी आई. राज्य में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. राज्य में न्यूनतम तापमान अंता बारां में 20.5'C दर्ज किया गया.
7 जिलों में येल अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को सात जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया. 20 अप्रैल से गर्मी और लू से कुछ राहत की संभावना जताई है.
जयपुर-कोटा में 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
जयपुर और कोटा में इस बार अप्रैल माह में पिछले छह सालों का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. जयपुर में तापमान 43.5'C और कोटा में 45.1'C रहा. दोनों ही शहरों में साल 2018 के बाद अप्रैल में इतना तापमान दर्ज हुआ.
हवा की दिशा बदलने से राहत
रविवार से प्रदेश में तेज गर्मी और हीट वेव से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कल से हवाओं की दिशा बदलेगी. राजस्थान में पश्चिमी हवा की जगह उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने लगेगा. इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी. लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक तापमान में चार'C तक गिरावट का अनुमान जताया.
यहां 45'C पार पारा
- चूरू - 45.4°.
- श्रीगंगानगर - 45.4°.
- चितौड़गढ़ - 45.2°.
- कोटा - 45.10°.
- वनस्थली - 45.1°.
- पिलानी - 44.9°.
- बाड़मेर - 44.4°.
- जयपुर - 43.5°.