काजोल ने निभाया था ऐसा किरदार, जिसे देख दर्शक रह गए थे दंग
27 साल पहले बॉलीवुड की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. उस फिल्म के गाने, कहानी और डायलॉग्स सब कमाल थे लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात कर हुई कि फिल्म में काजोल का निगेटिव रोल था जो दमदार रहा. फिल्म में काजोल के अलावा एक और हीरोइन थी जबकि एक लीड हीरो था. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी लिखी गई है कि आखिर तक आप समझ नहीं पाएंगे कि मेन विलेन आखिर है कौन?
फिल्म गुप्त: द हिडेन ट्रुथ में लीड एक्टर बॉबी देओल थे और ये उनकी उन फिल्मों में एक थी, जो जबरदस्त हिट साबित हुई थी. वहीं दूसरी हीरोइन मनीषा कोईराला थीं और इस फिल्म के जरिए उनके करियर में एक और सुपरहिट जुड़ गई थी. चलिए फिल्म गुप्त: द हिडेन ट्रुथ की कहानी से लेकर इसके डायरेक्टर, स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर विस्तार से चर्चा करते हैं.
‘गुप्त: द हिडेन ट्रुथ’ की कमाई कितनी हुई थी?
4 जुलाई 1997 को रिलीज हुई फिल्म ‘गुप्त: द हिडेन ट्रुथ’ के डायरेक्टर राजीव राय थे. फिल्म के प्रोड्यूसर राजीव राय और गुलशन राय थे. वहीं फिल्म में विजु शाह का म्यूजिक डायरेक्शन था. फिल्म की लीड स्टारकास्ट बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोईराला थे. वहीं परेश रावल, प्रेम चोपड़ा, दलिप ताहिल, रजा मुराद, ओम पुरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे स्टार्स ने भी अहम किरदार निभाए थे. अगर कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 9 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 33.15 करोड़ था. इस फिल्म का वर्डिक्ट हिट साबित हुआ था.
किस ओटीटी पर देख सकते हैं ‘गुप्त: द हिडेन ट्रुथ’?
फिल्म गुप्त: द हिडेन ट्रुथ में लगभग 8 गाने थे जबकि इसमें ‘गुप्त टाइल सॉन्ग’, ‘दुनिया हसीनो का मेला’, ‘मेरे ख्वाबों में’, ‘मेरे सनम’ और ‘ये प्यासी मोहब्बत’ जैसे गाने हिट हुए थे. फिल्म में साहिल सिन्हा (बॉबी देओल) के ऊपर अपने फादर की हत्या का आरोप लग जाता है. लेकिन वो अपनी बेगुनाही को साबित करने के लिए कई कदम उठाता है. वहीं साहिल को जेल से बाहर आने के लिए शीतल (मनीषा कोईराला) उसकी मदद करती है. इसके बाद कहानी जो मोड़ लेती है वो बहुत दिलचस्प है. वहीं ईशा दीवान (काजोल) साहिल को पाने के लिए हर हद पार करती हैं. नेगेटिव रोल में काजोल ने कमाल किया है. इस फिल्म के लिए काजोल को बेस्ट विलेन और बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड भी मिला था.