प्लास्टिक मुक्त होगा एम्स भोपाल
प्लास्टिक मुक्त होगा एम्स भोपाल
भोपाल, । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कल एक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान ‘स्वच्छ एम्स, प्लास्टिक मुक्त एम्स, और स्वस्थ एम्स’ बनाने के लक्ष्य की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया गया। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में एम्स भोपाल के संकाय सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी, छात्र, अन्य कर्मचारी, आउटसोर्स स्टाफ एवं मरीज और उनके परिचालकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह रैली नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्लॉक (ओपीडी) से सरदार वल्लभभाई पटेल भवन तक निकाली गई। एम्स भोपाल के उप निदेशक (प्रशासन), कर्नल अजीत कुमार, ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति हमारा कर्तव्य एक दिन तक सीमित न रहे, बल्कि यह हमारा सतत् प्रयास होना चाहिए। विशेष रूप से, आज एक दिन के लिए ईंधन चालित निजी वाहनों का उपयोग न करने की भी अपील की गयी और इसके स्थान पर सार्वजनिक परिवहन, साइकिल या पैदल चलने के विकल्पों को अपनाने पर जोर दिया गया।