एम्स भोपाल के आयुष विभाग ने बच्चों को सिखाए योग और प्राणायाम
एम्स भोपाल के आयुष विभाग ने बच्चों को सिखाए योग और प्राणायाम
भोपाल.. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के आयुष विभाग द्वारा बरखेड़ी, जहांगीराबाद में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में स्थानीय निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l इसी दौरान आयुष विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ तारिक बरकती और योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सी एम राइज) के बच्चों को योग का विशेष सत्र भी कराया गया जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया l योग शिविर में 500 से अधिक बच्चे शामिल हुये।
योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी ने शिक्षकों और बच्चों को प्राणायाम और ध्यान की विभिन्न विधाओं का अभ्यास करवाया। सत्र की शुरुआत में प्राणायाम और ध्यान के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पहलुओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया गया कि प्राणायाम के नियमित अभ्यास से जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है। एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में आयुष विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बल देते हुये आशा व्यक्त की है कि इस तरह की आउटरीच गतिविधियों से ग्रामीण समुदायों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाया जा सकता है। एम्स भोपाल अपने स्वस्थ समाज मिशन के हिस्से के रूप में दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए समर्पित है।