ब्रेकिंग न्यूज:मुसद्दी के यहां  कौवों का आना

  • श्याम यादव

मुसद्दीलाल के यहां शहर का सारा मीडिया एकत्र हो गया था और मुसद्दीलाल के मुंह में माइक जबरन घुसेड़ते हुए पत्रकार सवाल पर सवाल किये जा रहे थे और मुसद्दीलाल बेचारा, हर पत्रकार का अपने ही शब्दों में धीरे-धीरे जवाब दे रहा था।

सवाल...क्या ये सच है कि आपके यहां कौवे आए थे ? मुसद्दी.. मुसद्दी जी बताइए,  इस  श्राद्ध पक्ष में आपके यहां कौवे सही में आए थे?

मुसद्दी..जी हां, और इसके आगे कुछ बोलता इतने में ही टी.वी. पत्रकारों की ओर से अगला सवाल?

कितने कौवे थे?

मुसद्दी... गिना नहीं! मैं तो बस अपने पुरखों का स्मरण करते हुए उन्हें भोजन सामग्री अर्पित कर रहा था।

पत्रकार..अच्छा ये बताइए कौवे कौन से कलर के थे?

मुसद्दी का दिमाग  सवाल सुन कर घूम गया वह समझ ही नहीं पाया कि आखिर सवाल है क्या.?

मुसद्दी को खामोश देख कर वही पत्रकार फिर गरजा-  आपने कौवे देखे भी ,या यूं ही पब्लिसिटी के लिए अफवाह उड़ा दी।

आज के समय में जब गौरेया तक गायब हो रही है तब आपको कौवे कहां से आ गए?

मुसद्दी बेचारा धीरे से बोला ..सर कौवे तो काले ही थे और वे आए भी थे, मेरे पुरखों के श्राद्ध का भोजन खा कर चले गए।

दूसरा पत्रकार: शायद प्रवासी कौवे होंगे। क्यों है न? अच्छा कौवे किस दिशा से आए और किस दिशा की ओर गए?

मुसद्दी फिर असमंजस में  ...बोला इधर से आए उधर चले गए । आप ही दिशा का अंदाज लगा लीजिए। कौवे देशी थे या विदेशी आप जो चाहे समझे पर इतना तो सच है कि कौवे आए थे और श्राद्ध खा कर चले गए। मुसद्दी अपने जवाब पर अड़ा रहा।

तभी एक पत्रकार लाईव रिपोर्टिंग करने लगा...

इस समय की ब्रेकिंग खबर।

शहर में कौवे के मिलने का मामला सामने आया है और हम जिस जगह खड़े है, ये है मुसद्दी लाल का घर और मुसद्दी का दावा है कि इनके घर कौवे आए थे और इनके पुरखों का श्राद्ध खा कर गए हैं।

सवाल यही उठता है कि आखिर इनके घर ही कौवे आए क्यों और कहां से ! और गये कहां? क्या कौवे का इनके घर आना एक संयोग  है या किसी साजिश के तहत इन कौवे को  यहां लाया गया है ?

क्या इस तरह कौवे के शहर में आने की कोई साजिश तो नहीं है?

अचानक शहर में कौवे के आने और जाने के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है और इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है जो कौवे के आवागमन की जांच का अपनी रिपोर्ट सौंपेगी कि कहीं ये कौवे किसी अन्य मुल्क के लिए जासूसी तो नहीं कर रहे । जिन्हे श्राद्ध पक्ष में जासूसी करने के लिए ट्रेंड कर भेजा गया

 बात चाहे जो भी हो  ..मुसद्दी लाल के घर से मैं पत्रकार सनसनी कुमार,  कैमरामैन झपट्टा कुमार के साथ।

***************************** 

श्याम यादव

 22बी संचार नगर इंदौर 452106