सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण सम्पन्न

 

इंदौर l भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, नई दिल्ली की सहकारी प्रशिक्षण इकाई के सहयोग से नाइस एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी इंडिया लिमिटेड द्वारा इंदौर में सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ए.डी.एम. डा. रजनीश श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक संस्थाएं मजबूत नहीं होगी तब तक हमारा किसान उन्नति नहीं कर पाएगा l इसके लिए हर किसानों को प्रशिक्षित होना आवश्यक है l

कार्यक्रम में दुग्ध इंदौर दुग्ध सहकारी संघ के महाप्रबंधक श्री चिरंजीवी चौहान ने दुग्ध सहकारी संस्थाओं के सदस्यों के लिए शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की दी तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के पूर्व प्राचार्य श्री के, एल. राठौर द्वारा सहकारी आंदोलन के वर्तमान परिदृश्य सहकारिता के सैद्धांतिक पहलू सहकारी संस्थाओं में बैठकों का महत्व एवं बैठक बुलाने से पूर्व की जाने वाली तैयारी पर विस्तृत चर्चा की l

द्वितीय दिवस दुग्ध सहकारी संघ के पूर्व फील्ड ऑफिसर श्री एन , के, पगारे द्वारा दुग्ध के उत्पादन को बढ़ाने एवं एक आदर्श दुग्ध सहकारी समिति कैसी होना चाहिए उसके संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की l

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया अतिथियों का स्वागत श्री अनिल सेठ सरपंच प्रतिनिधि, श्री चौधरी सुभाष चौधरी जनपद उपाध्यक्ष, श्री संतोष सोमतीय संघ प्रतिनिधि, श्री लीलाधर भारतीय सहकारी संस्था के अध्यक्ष, श्री प्रेम नारायण जाम लिया डॉ. एस एल बाहेती द्वारा किया गया l

कार्यक्रम का संचालन नाइस एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी इंडिया लिमिटेड के संचालक श्री सुनील पहाड़िया ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जनपद उपाध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी ने किया।