रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर

नई दिल्ली। रेल से यात्रा करते समय यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा की सदैव चिंता बनी रहती है। यात्री अपने साथ चेन और ताला अवश्य रखते हैं। रात में जब भी नींद खुलती है, एक बार अपने सामान को जरूर देखते हैं कि सामान सुरक्षित है या नहीं। रेलगाड़ी में चोरी की घटनाएं अक्सर होते ही रहती हैं । हालांकि यात्रियों  की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस बल तैनात रहता है, बावजूद चोरी की घटनाओं के साथ संदिग्ध और असामाजिक लोगों की प्रभावी निगरानी सम्भव नहीं हो सकी है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने यात्री डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रायोगिक परिणाम के सकारात्मक परिणाम के आधार पर, सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इस कदम से यात्री सुरक्षा में निश्चित ही सुधार होगा। बदमाश और संगठित गिरोह भोले-भाले यात्रियों का फायदा उठाते हैं। कैमरे लगने से ऐसी घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी। यात्रियों की निजता बनाए रखने के लिए, दरवाजों के पास सामान्य आवागमन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

 

360-डिग्री व्यापक कवरेज

 

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के लोको इंजन और डिब्‍बों में सफल परीक्षण किए जा चुके हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने सभी रेलवे के 74,000 डिब्‍बों और 15,000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है। प्रत्येक रेलवे डिब्‍बे में 4 डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे - प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर 2 और प्रत्येक लोकोमोटिव में 6 सीसीटीवी कैमरे होंगे। इनमें लोकोमोटिव के आगे, पीछे और दोनों तरफ 1-1 कैमरा शामिल होंगे। प्रत्येक कैब में 1 डोम सीसीटीवी कैमरा और डेस्क  पर 2 माइक्रोफोन लगाए जाएंगे।

 

आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक निगरानी

 

     सीसीटीवी कैमरे नवीनतम मानकों वाले होंगे और एसटीक्यूसी प्रमाणित होंगे। केंद्रीय रेल मंत्री ने सर्वश्रेष्ठ उपकरणों को इस्तेमाल करने पर जोर देते हुए   रेलवे अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के आदेश दिये हैं कि 100 किमी प्रति घंटे से अधिक गति और कम रोशनी की स्थिति में चलने वाली ट्रेनों के उच्च गुणवत्ता वाले फुटेज उपलब्ध हों।  डिब्बों के सामान्य आवागमन क्षेत्रों में कैमरे लगाने का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा में सुधार लाना है। निजता का ध्‍यान रखते हुए, ये कैमरे शरारती तत्वों की पहचान करने में भी मदद करेंगे।

*********************