आई.टी.बी.पी. के जवानों ने एम्स  भोपाल में किया रक्तदान

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर, मंगलवार को भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान  संस्थान (एम्स) में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने 40 यूनिट रक्त दान किया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, रक्तदान एक महान कार्य है, जो अनगिनत जीवन बचाने की शक्ति रखता है, और इतने उत्साह के साथ इस अभियान में भागीदारी देखना अत्यंत प्रेरणादायक है। यह योगदान न केवल हमारे रक्त बैंकों को सशक्त करता है, बल्कि पूरे समाज में करुणा और एकता का एक मजबूत संदेश भी भेजता है। उन्होने  आईटीबीपी  के जवानों के की सराहन करते हुये कहा जवानों ने  40 यूनिट रक्त दान कर अपनी कर्तव्यपरायणता के साथ-साथ मानवता के प्रति अपनी अटूट समर्पण भावना को प्रदर्शित किया है। डा. सिंह ने कहा कि एम्स भोपाल में, हम एक स्वस्थ और अधिक संवेदनशील समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, और यह आयोजन स्वास्थ्य सेवा में सामूहिक प्रयासों के महत्व का प्रमाण है। उन्होने नागरिकों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें। हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक संसाधन हमेशा उपलब्ध रहें। रक्तदान शिविरों में भाग लेने के लिए और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु, कृपया एम्स भोपाल के ब्लड बैंक से फोन नम्बर 0755-2832285 पर संपर्क कर सकते हैं ।