क्षत्रीय पवार युवा मंडल महू का रजत जयंती समारोह 19 जनवरी को
आयोजन....
क्षत्रीय पवार युवा मंडल महू का
रजत जयंती समारोह 19 जनवरी को
इंदौर. क्षत्रीय पवार समाज के महू में कार्यरत पवार युवा मंडल का रजत जयंती समारोह एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन आगामी 19 जनवरी को आयोजित किया गया है. सम्मेलन में इंदौर, राऊ, महू और पीथमपुर में निवासरत क्षत्रीय पवार समाज के सदस्य हिस्सा लेंगे. युवा मंडल के अध्यक्ष श्री सुनील बोबड़े ने बताया कि मंडल के गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित इस स्नेह सम्मेलन का विशेष महत्व है. उन्होंने बताया कि मंडल ने इन 25 वर्षों में समाज के छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल आदि जिलों से आये पवार परिवारों को एकजुट करने और उनके आपस में सुख दुख के समय सहभागी बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
रजत जयंती समारोह और स्नेह सम्मेलन का शुभारम्भ मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जनपद पंचायत, बैतूल के अध्यक्ष श्री राजा पवार, धार के पूर्व विधायक श्री कर्णसिंह पवार और भाजपा महामंत्री श्रीमती सरिता ताई विजय गाखरे करेंगे. श्री बोबड़े ने बताया कि कार्यक्रम में पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, बैतूल, नागपुर, वर्धा, भोपाल, नर्मदापुरम, मंडीदीप, देवास आदि स्थानों पर पवार समाज संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
पवार भवन स्थल पर होगा कार्यक्रम
श्री बोबड़े ने बताया कि रजत जयंती वर्ष समारोह और स्नेह सम्मेलन पवार युवा मंडल द्वारा बनाये जा रहे नए पवार भवन भोज सदन स्थल पर आयोजित किया गया है. उन्होने बताया कि प्रस्तावित भोज भवन के लिये मंडल ने भूमि क्रय कर ली है तथा भवन के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. भोज सदन के निर्माण पर करीब 40 लाख रूपये व्यय होने का अनुमान है.
स्नेह सम्मेलन में होंगे अनेक कार्यक्रम..
आगामी 19 जनवरी को पवार युवा मंडल के स्नेह सम्मेलन का शुभारम्भ पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ से होगा. मंडल के सचिव श्री कमलेश पराड़कर ने बताया कि सम्मेलन के दौरान रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद प्रतियोगिता और हनुमान चालीसा का पाठ मुख्य आकर्षण होंगे. इसके अलावा मेधावी विद्यार्थियों और भोज सदन के लिये भूमि क्रय करने में आर्थिक सहयोग करने वाले दाताओं का सम्मान किया जाएगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान सम्मानित किया जाएगा.
****************