ह्रीरों की खदानों के लिये विश्व प्रसिद्ध पन्ना में हीरा की तलाश में हजारों लोग रहते हैं लेकिन सबकी किस्मत आदिवासी राजू जैसी कहां होती है. आदिवासी मजदूर राजू को 19 कैरेट 22 सेंट का एक हीरा खुदाई में मिला  है जिसकी कीमत करीब- करीब एक करोड़ के आसपास आंकी गई है. यह तो राजू की कहानी हो गई लेकिन पन्ना के बड़ी संख्या में आदिवासी रोजी – रोटी की तलाश में दूसरे शहरों की ओर पलायन करते हैं. वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक श्री जयराम शुक्ल ने इन आदिवासियों की दशा पर अपने आलेख पन्ना की तमन्ना ने सभी को ठगा “ शीर्षक से तमाम पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये हैं. उम्मीद है नीतिनियंता आदिवासियों की दुर्दशा को बेहतर हालत में बदलने के लिये कुछ” गंभीर प्रयास करेंगे. भले ही राजू जैसे हीरा का मालिक न बन सके लेकिन अपनी ही जमीन पर रहकर बेहतर जीवन जी सके और मजदूरी (रोजगार नहीं) की तलाश में बाहर जाने के लिये मजबूर न हों. .... मधुकर पवार, सम्पादक... www.dailynewshub.net

पन्ना की तमन्ना को सभी ने ठगा !

  • जयराम शुक्ल                                      

तीन साल पहले विन्ध्यप्रदेश की अध्ययन यात्रा के दरम्यान पन्ना से गुजरना हुआ। रास्ते में सामने से आती हुई एक के बाद एक बसों को देखकर चौंका। चौकने की वजह थी, किसी में गुनौर से गुड़गांव तो किसी में पवई से रोहतक लिखा था। कई और बसों से भी वास्ता पड़ा जिनमें हरियाणा और पंजाब के शहरों के नाम लिखे थे।

पहले तो ख्याल आया कि संभव है ये बसें पर्यटकों को पन्ना टाईगर रिजर्व लाती ले जाती हों, लेकिन नहीं पर्यटक भला धूलधक्कड खाते बसों से क्यों आएंगे। सोचा चलो पन्ना के अपने मित्र यूसुफ बेग(अब स्वर्गीय) से इसकी तस्दीक किए लेते हैं।

 यूसुफ का संगठन टाइगर रिजर्व से विस्थापित किए गए वनवसियों और खदानों में गिट्टी तोड़ने वाले मजदूरों के लिए काम करता है जिसे अब उनकी पत्नी सँभालती हैं।

 यूसुफ भाई ने बताया ये कोई नई बात नहीं है। पिछले दस सालों से ऐसी कोई तेरह बसें चल रही हैं जो यहां के वनवसियों को पंजाब हरियाणा ले जाती हैं। वे वहाँ खेतों और ईंट भट्ठों में काम करते हैं।

इधर जब से खजुराहो नई दिल्ली ट्रेन शुरू हुई है तब से बसों की संख्या कुछ कम हुई है। क्या समझते हैं आप-खजुराहो वाली रेलगाड़ी से कोई पर्यटक आते हैं? ये रेलगाड़ी अब भूखे बुंदेलखंड के वनवसियों को ढोकर दिल्ली ले जाती है। वहां से वे हरियाणा, पंजाब जाते हैं। यूसुफ भाई की बातें आँख खोलने वाली थी।

पन्ना का ग्लैमर आपके लिये हीरे से जुडा़ होगा। एक फिल्म का गाना भी है-पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए..। पन्ना का मतलब शेष दुनिया के लिए हीरा ही है। पर्यटकों के लिए दहाड़ मारते बाघ भी। पर मेरे लिए पन्ना      भूख, बेबसी, लाचारी,उपेक्षा, दमन, सरकारी भ्रष्टाचार शोषण का पर्याय है।

ये मैं इसलिए कह रहा हूँ कि छह-सात साल पहले जब सतना के एक अखबार का संपादन कर रहा था तब ये सबकुछ साक्षात् देखा।

एक बार हीरे पर स्टोरी करने गया। लौटा घास की रोटी खाकर जिंदा रहने की लड़ाई लड़ रही गुजरतिया  की व्यथा लेकर। देवेन्द्रनगर के राजापुर गाँव की गुजरतिया की खबर बाद में अन्य अखबारों की भी सुर्खियां बनीं।

बुंदेलखंड पिछले दशक सूखे से बेहाल था। केन्द्र सरकार ने अरबों का मोटा पैकेज दिया पर इस पैकेज का प्रोटीन इंन्जीनियरों,अफसरों की देह लगा। कागज में मिट्टी के डैम बने, स्कूटर मोटरसाइकिलों से बालू सीमेंट ढोए गए और भी क्या क्या न हुआ, मुझसे बेहतर वहां की नेता कुसुम महदेले जानती हैं क्योंकि वे ये सबकुछ खुलके बयान कर चुकी हैं।

अपनी कोख में हीरे सहेजे और प्राकृतिक सुषमा से सम्पन्न पन्ना नैसर्गिक विरोधाभास की जीवंत मिसाल है। ऐसी गरीबी शायद ही कहीं देखने को मिले।

यहां लगभग तीस फीसदी वनवासी हैं। ये वनवासी सभी जाति के हैं। गरीबी का समाजवाद इन्हें एक किए हुए है। पन्ना के आसपास दूरदराज तक कहीं कोई,उद्यम रोजगार नहीं।

ये वनवासी वन संपदा,आँवला चिरौंजी, महुआ, तेंदू जैसे साधनों से जी लेते थे। पिछले एक दशक में इनपर दोहरी मार पड़ी। सूखे की वजह से खुद की खेती चौपट तो हुई ही बड़े किसानों के खेतों में काम नहीं मिला। इधर पन्ना टाईगर रिजर्व का रकबा उत्तरोत्तर बढता गया।

वन्यजीव और पर्यावरण का नया सिद्धांत कहता है कि मनुष्य जिए या मरे जानवर महफूज रहें। युगों से वनवासी जंगल में जानवरों के साथ सह अस्तित्व के साथ रहते आए हैं।

जानवर उनके दुश्मन नहीं सहोदर हैं। बाघ तो बघौत देवता। महुआ का पेंड़ भी देवता हैं। वन्यजीवों को कभी इनसे खतरा नहीं रहा।  जानवरों का वंशनाश तो शहरियों ने किया है। साहब बहादुरों,सामंतों और राजाओं ने। फिर यही लोग लोकतंत्र के खेवनहार बने।

जंगल के कानून बनाए और और वनवसियों को जानवरों के लिए सबसे खतरनाक जन्तु घोषित कर दिया। सो जानवर बचाना है तो इन्हें बेदखल करना होगा। इस तरह इस पन्ना टाईगर रिजर्व से बारह वन्यग्रामों के निवासियों को सरकार ने हांका लगवाकर भगाया।

 मातृभूमि से बेदखली का मोल मुआवजे से तय नहीं हो सकता,मुआवजा तो एक दिलासा है। वन विभाग के अधिकारी तर्क देते थे कि मुआवजे की रकम की ब्याज से ये लोग जिंदगी भर बैठ के खा सकते हैं। यही लोभ काम आया और अनपढ़ वनवासी जमीन के बदले जमीन के लिए नहीं अड़े।

मुआवजे की रकम लूटने आटोमोबाइल वाले टूट पड़े, गांव गांव दारू की पैकारी वाले पहुंच गए। साल दो साल में सबकुछ स्वाहा। जिनके हाथ-पाँव चलते हैं वे गुनौर टु गुडगांव बस में बैठकर ईंट भट्ठों या खेतों में पहुंच जाते हैं और जो गुजरतिया जैसे असहाय हैं...उनके सामने बस वही..।

 

 सो पन्ना में हीरा है, हरीतिमा है, बाघ हैं, शुद्व पर्यावरण है,भगवान् प्राणनाथ हैं, भगवान् जुगुल किशोर हैं, केन के तटपर उस स्विट्जरलैंड वाले का ट्री हाउस है।

यदि पन्ना में नहीं हैं तो यहां के मूल वनवासी। क्योंकि जंगल से खदेड़ दिए गए, क्योंकि अब जमीन नहीं,क्योंकि खेतों में काम नहीं, क्योंकि कोई उद्योग धंधा नहीं। हो सके तो इस क्योंकि का हल निकालिए।

यह व्यथा सिर्फ पन्ना के वनवसियों भर की नहीं है। सिंगरौली इलाके में बार-बार विस्थापित होते हुए इनकी कई प्रजातियां विलुप्त हो गई। समाज शास्त्रियों के शब्दों में कहें तो डेमोग्राफिक ट्रांसफारमेशन हो गया।

 बाँधवगढ़ चले जाइए वहां के वनवसियों की दिलचस्प दास्तां हैं। कई तो मँहगे सितारा रिसार्ट के डायरेक्टर हैं लेकिन वास्तव में वे वहां कप प्लेट धोते हैं।

ये कानूनन जमीन बेंच नहीं सकते। सो सेठ लोग अँगूठा लगवाकर साझेदार बना लेते हैं और ये वहीं गुलामी। किनके रिसार्ट हैं बाँधवगढ़ में, कौन लोग ये सब करवा रहे हैं बताने की ज्यादा जरूरत नहीं..।

अनूपपुर, शहडोल हर जगह के वनवासियों की यही विपदा है। मुझे लगता है कि जहां भी वनवासी होंगे उनकी बहुसंख्य आबादी यही झेल रही होगी। जब हम व्यापक पैमाने पर इनकी समस्या पर विमर्श करते हैंं तब यहां आकर अटक जाते हैं कि वनवसियों को लेकर सबसे बड़ी समस्या है धर्मांतरण।

लेकिन यह क्यों भूलते हैं कि इनतक मिशनरियों को पहुंचने का स्पेश हमारे सिस्टम ने ही दिया है। इस सिस्टम को तोड़िए।

वनवासी तो हमसे पहले के सनातनी हैं। इनका कुशल क्षेम इनकी संस्कृति, इनकी परंपरा इनकी जीवन शैली में है..कोई भी हल निकालने से पहले इन्हें एकबार समझने की कोशिश तो करिए, नीतिनियंताओं को इनके बीच बैठाकर। ( ये लेखक के निजी विचार हैं)

संपर्कः 8225812813