दादरी। गौतमबुद्ध नगर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा के छह माह बीतने के बाद भी आठवें वेतन आयोग के गठन का गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से आक्रोशित जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स दिनांक 15 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेंगे।

मांगों को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित करेंगे। जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ज्ञापन में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन का गजट नोटिफिकेशन अविलंब जारी करने, आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति किए जाने और उसका टर्म्स आफ रिफरेंस स्पष्ट करने की मांग की जाएगी।

ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आठवें वेतन आयोग लागू होने से पूर्व सेवानिवृत्ति पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा या नहीं। इस आंदोलन को संगठन से संबद्ध सभी विभागीय पेंशनर्स संगठनों यथा कृषि पेंशनर्स एसोसिएशन, फूड पेंशनर्स एसोसिएशन, केजीएसयू पेंशनर्स एसोसिएशन, प्राविधिक शिक्षा पेंशनर्स एसोसिएशन, कारागार पेंशनर्स एसोसिएशन, आवास विकास परिषद पेंशनर्स एसोसिएशन आदि संगठनों ने समर्थन देते हुए बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे।