इंदौर । सहोदय स्कूल, इंदौर के क्लस्टर -2 में कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई । उषा नगर स्थित छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में इंदौर के 20 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया । सूर्य कर्नल एकेडमी, महू की आर अलागू प्रथम, अल्पाइन पब्लिक स्कूल की सौम्या ठाकुर द्वितीय और द एमराल्ड हाइट इंटरनेशनल स्कूल की आराध्या जोशी ने तृतीय रहीं। चोइथराम स्कूल की सान्या पुरी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रविंद्र सोमवंशी और छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य स्त्री विनोद जैन ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मानसिक विकास तो होता ही है, उनमें वक्तव्य और नेतृत्व गुण भी विकसित होते हैं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रमिला रत्नावत और श्रीमती सारिका थानकी ने किया । कुछ बच्चों ने भी संचालन में शिक्षिकाओं का साथ दिया । श्रीमती रुचि सोनी ने आभार माना।