तीन कैंसर रोधी दवाओं की कीमतों में कमी

 नई दिल्ली। कैंसर के मरीजों और उनके परिजनों को तीन कैंसर रोधी दवाओं की कीमतों मे थोड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने  तीन कैंसर रोधी दवाओं  ट्रैस्टुजुमाब डेरक्सटेकनओसिमर्टिनिब और डर्वालुमाब पर सीमा शुल्क शून्य कर दिया है। इसके अलावा इन कैंसर रोधी दवाओं पर जीएसटी दरें भी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई हैं। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने एक कार्यालय ज्ञापन जारी कर कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे जीएसटी दरों में कमी और सीमा शुल्क से छूट के कारण इन दवाओं पर एमआरपी कम करें। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर बताया है कि निर्माताओं ने इन दवाओं पर एमआरपी कम कर दी है।  

 

सीमा शुल्क और जीएसटी में कमी के कारण निम्नलिखित  कैंसर रोधी दवाओं की एमआरपी में कमी के बाद कीमतें इस प्रकार है…..

क्र. सं.

सूत्रीकरण

कंपनी

यूनिट

पूर्व संशोधित एमआरपी (रुपये में) (करों सहित)

संशोधित एमआरपी (रुपये में) (करों सहित)

1

इम्फ़िनज़ी 120 एमजी इंजेक्शन 2.4एमएल(1.00 शीशी) (ड्यूरवैलुमैब इंजेक्शन)

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड

प्रति शीशी

45500

40790.96

2

इम्फ़िनज़ी 500 एमजी इंजेक्शन 10 एमएल(1.00 शीशी) (ड्यूरवैलुमैब इंजेक्शन)

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड

प्रति शीशी

189585

171324.27

 

ओसिमेरटिनिब

 

क्र. सं.

सूत्रीकरण

कंपनी

इकाई

पूर्व संशोधित एमआरपी (रुपये में) (करों सहित)

संशोधित एमआरपी (रुपये में) (करों सहित)

1*

टैग्रिसो 40 एमजी टैबलेट 10

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड

प्रति 10 गोलियां

150154

140769.38

2

टैग्रिसो 80 एमजी टैबलेट 30

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड

प्रति 30 गोलियां

455010

416492.48

3

टैग्रिसो 80 एमजी टैबलेट 10

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड

प्रति 10 गोलियाँ

151670

138830.83

 

ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन

 

क्र. सं.

सूत्रीकरण

कंपनी

इकाई

पूर्व संशोधित एमआरपी (रुपये में) (करों सहित)

संशोधित एमआरपी (रुपये में) (करों सहित)

1

एनहेर्टू 100एमजी/5इंजेक्शन शीशी(1.00 शीशी) (ट्रैस्टुजुमाब शीशी)

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड

प्रति शीशी

187000

167069.17

 

न्यूज़ सोर्स : पीआईबी